एप के जरिए छाता से लेकर बस तक खरीदवाती थी ये फ्राड कंपनी, 44 दिनों में डबल पैसे का खुला राज

बरबीघा(शेखपुरा) :  शेखपुरा जिले के बरबीघा सहित आसपास के क्षेत्रों में 44 दिनों में पैसे दोगुना होने के चक्कर में लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में हालांकि डर की वजह से कोई पुलिस में सूचना दर्ज नहीं करा रहे परंतु सभी अफसोस कर रहे हैं। इसमें किसी ने कर्ज लेकर दो लाख तक लगाए तो किसी के पढ़ाई का पैसा भी इसमें डूब गए। 24 दिसंबर से पैसे की वापसी नहीं होने पर अपने ठगे जाने का एहसास लोगों को हुआ।

यह पूरा मामला एक एप्लीकेशन एक्सल शेयर के माध्यम से पैसे ठगी का है। ठगी के शिकार बाजार निवासी राजेश अग्रवाल बताते हैं कि इस एप्लीकेशन में एक छाता 580 रूपए में खरीदना होता है। फिर प्रत्येक दिन के हिसाब से पैसे की वापसी होती है।

44 दिनों में दोगुना से अधिक रूपए कंपनी लौट देती है। इसके बाद और लोग प्रलोभन में आते हैं फिर एक लाख रूपए में बस की खरीद होती है। इसमें भी 44 दिन में पैसे दोगुने लौटा दिए जाते हैं। बताया जाता है कि इस ठगी में बजार निवासी यशपाल कुमार, सौरभ कुमार इत्यादि के काफी पैसे ठगे गए हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

24 दिसंबर से पैसा आना बंद

इस संबंध में पीडि़त राजेश अग्रवाल, सौरव, यशपाल इत्यादि ने बताया कि 24 दिसंबर के बाद से सभी के खाते में पैसे आने बंद हो गए। पहले प्रत्येक दिन पैसे आ जाते थे और उसे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लेना होता था। पैसा वापस नहीं आने पर अब इसकी छानबीन की जा रही है तो कहीं से कोई जवाब देने वाला भी नहीं है।

इस संबंध में पुलिस में कोई सूचना नहीं

पीडि़त लोगों ने बताया कि इस संबंध में पुलिस में उनके द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई है। बताया जाता है कि इस जालसाजी के खेल में खुद फंस कर लोगों ने अपने पैसे गंवा दिए है।