ये कंपनी दे रहा गजब का ऑफर, फ्री में मिलेगा इतने GB डेटा!

Vi Data Delight Activation Code: वोडाफोन आइडिया अपने यूजर्स को 2GB डेटा फ्री दे रहा है. यह ऑफर कंपनी चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स पर दे रही है. फ्री मिल रहे इस डेटा को यूजर्स को एक्टिवेट करना होगा. आइए जानते हैं आप कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं डेटा डिलाइट ऑफर.

Jio और Airtel को टक्कर देने के लिए Vi (वोडाफोन आइडिया) लगातार नए-नए ऑफर्स जारी करता रहता है. ऐसा ही एक ऑफर Data Delight है, जो कंपनी के Hero Unlimited डेटा रिचार्ज प्लान का हिस्सा है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को हर महीने 2GB का डेटा फ्री मिलता है. इसके लिए यूजर्स को कोई अतिरिक्त पैसा खर्च नहीं करना होता है.

कैसे एक्टिवेट होगा फ्री डेटा?…VI का यह फीचर ऑटोमेटिक एक्टिव नहीं होता है. इसे एक्टिवेट करने के लिए Vi यूजर्स को 121249 डायल करना होता है. इस नंबर को अपने मोबाइल नंबर से डायल करके आप Data Delight को एक्टिव कर सकते हैं. इसके अलावा Vi ऐप के जरिए भी इस ऑफर को एक्टिवेट कर सकते हैं.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

वोडाफोन आइडिया के Hero Unlimited प्लान्स में विकेंड डेटा रोलओवर और डेली अनलिमिटेड नाइट टाइम डेटा मिलता है. टेलीकॉम ऑपरेटर के Vi Unlimited Hero plan की कीमत 299 रुपये से शुरू होती है.

साथ ही यूजर्स को 359 रुपये, 409 रुपये और 475 रुपये का डेटा रिचार्ज प्लान मिलता है. जैसा की पहली बताया गया है यूजर्स को डेटा डिलाइट ऑफर के तहत 2GB इंटरनेट हर महीने फ्री मिलता है.

Bing All Night के हैं कई फायदे…कंपनी के अनलिमिटेड हीरो प्लान्स में बिंग ऑल नाइट बेनिफिट भी मिलता है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री इंटरनेट मिलता है. साथ ही कस्टमर्स को विकेंड डेटा रोलओवर का लाभ भी मिलता है, जिसकी मदद से कंज्यूमर्स हफ्ते भर के बचे हुए डेटा को शनिवार और रविवार को यूज कर सकते हैं.

हाल में ही वोडाफोन आइडिया ने अपने पोर्टफोलियो में 82 रुपये का ऐड-ऑन पैक जोड़ा है, जो यूजर्स को SonyLIV प्रीमियम का मोबाइल सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है. कस्टमर्स को 28 दिनों के लिए इस प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा. इस ऐड ऑन प्लान में यूजर्स को 4GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा मिलता है, जिसकी वैलिडिटी 14 दिनों की है.