इस कंपनी ने लाया डेली 3.5GB डेटा देने वाला अनोखा रिचार्ज प्लान, मिलते हैं जबरदस्त फायदा !

अगर आप Vi (Vodafone Idea) ग्राहक हैं और किसी ऐसे रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे थे, जिसमें आपको रोजाना 2.5GB से ज्यादा का डेटा एक्सेस मिले… तो यह प्लान आपको एक बार जरूर देख लेना चाहिए।

अब-तक डेली डेटा के रूप में आप सभी 1GB, 1.5GB, 2GB, 2.5GB या फिर ज्यादा से ज्यादा 5GB डेटा का इस्तेमाल कर चुके होंगे। लेकिन Vi (Vodafone Idea) अपने ग्राहकों के लिए एक नई डेली लिमिट वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान लेकर आता है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 1GB, 1.5GB, 2GB, 2.5GB या फिर 5GB डेटा नहीं बल्कि रोजाना 3.5GB डेटा एक्सेस मिलता है।

अगर आप VI (Vodafone Idea) ग्राहक हैं और किसी ऐसे रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे थे, जिसमें आपको रोजाना 2.5GB से ज्यादा का डेटा एक्सेस मिले… तो यह प्लान आपको एक बार जरूर देख लेना चाहिए। अगर आपको लगता है कि डेली 2.5GB से ज्यादा 3.5GB डेटा एक्सेस देने वाला प्लान काफी महंगा होगा और इससे आपका बजट बिगड़ जाएगा… तो आप गलत हैं। वीआई का यह प्लान अपने बेनेफिट्स के मुकाबले काफी किफायती है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join
Vi (Vodafone Idea) Rs 409 Recharge Plan Benefits…Vi ( Vodafone Idea ) के इस रिचार्ज प्लान की कीमत महज 409 रुपये है। इस 409 रुपये के रिचार्ज को एक्टिवेट कराने के बाद आपको रोजाना प्लान के तहत 3.5GB डेटा इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। बता दें, प्लान की वैलिडिटी केवल 28 दिन तक की ही है। कंपनी इस प्लान के साथ यूजर्स को 2GB तक का बैकअप डेटा फ्री-ऑफ-कॉस्ट प्रोवाइड करती है।

डेटा बेनेफिट्स के अलावा वोडाफोन आइडिया के इस 409 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटिड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस भेजने की भी सुविधा मिलती है।

Vi (Vodafone Idea) के इस प्लान में मिलता है Night data और Weekend Data Rollover भी…अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो वीआई के प्लान में ग्राहकों को नाईट डाटा और Weekend Data Rollover की सुविधा दी जाती है। नाइट डेटा बेनेफिट के तहत ग्राहक रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटिड डेटा का इस्तेमाल कर सकता है, वो भी बिल्कुल मु्फ्त।

इसका मतलब यह है कि रातभर इस्तेमाल किए गए डेटा को उनके डेली डेटा कोटा से नहीं काटा जाएगा। इसके अलावा, वीकेंड डेटा रोलओवर बेनेफिट में यूजर्स को सोमवार से शुक्रवार तक बचे डेटा का इस्तेमाल शनिवार व रविवार को करने के लिए मिलता है।