सरसी (पूर्णिया) : सरसी थाना क्षेत्र के सरसी बाजार स्थित बड़ी हनुमान मंदिर व उसी परिसर में मौजूद तीन अन्य मंदिरों ने मंगलवार की रात चोरों ने जमकर हाथ साफ किया। चोरों ने 40 चांदी के मुकुट, मंदिर में स्थापित प्रतिमा को पहनाए गए आभूषण व दान पेटियां तक गायब कर दिया। मंदिर प्रबंधन द्वारा लगभग दस लाख से अधिक के सामान की चोरी की बात कही गई है।
सुबह इसकी भनक लगते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। लोगों ने सरसी चौक पर ही टायर जलाकर एनएच 108 व एसएच 77 को जाम कर दिया। इधर, बाजार भी स्वत: स्फूर्त बंद रहा। लोगों का कहना था कि पूरे इलाके में इस मंदिर की अलग पहचान है। मंदिर से कुछ ही दूरी पर थाना भी है। इस स्थिति के बावजूद चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बाद में पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर ही लोग शांत हुए और जाम भी हटाया गया।
बता दें कि चोरी की वारदात को लेकर पुजारी नवल किशोर गोस्वामी के आवदेन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सुबह 5.30 बजे जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा देखा। प्रतिमाओं को पहनाए गए आभूषण एवं दानपेटी गायब थीं। परिसर स्थित अन्य मंदिरों का भी ताला टूटा हुआ था और दानपेटियां गायब थीं। उन्होंने इसकी सूचना मुख्य संरक्षिका मोहिनी देवी नाहटा को दी।
संरक्षिका के पहुंचने पर मंदिर में जांच के दौरान पता चला कि हनुमान मंदिर से 40 चांदी के मुकुट एवं पायल तथा बजरंगबली के हाथ में पहने हुए सोने का कड़ा गायब था। इसके अतिरिक्त वहां रखा दानपेटी भी गायब था। वहीं बगल में स्थित भगवान शंकर, माता अंजनी एवं मां दुर्गा मंदिर का ताला टूटा हुआ था तथा दान पेटियां गायब थी। सरसी थाना पुलिस द्वारा भी वहां बारिकी से जांच पड़ताल किया गया।सरसी थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने बताया कि मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है। जल्द ही घटना में संलिप्त चोरों को दबोच लिया जाएगा।