पटना। UP Vidhansabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बिहार की कई राजनीतिक दल कमर कस चुके हैं। भाजपा, कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दल तो पहले से ही दोनों राज्यों में सक्रिय हैं, लेकिन बिहार की छोटी पार्टियां भी यूपी के लिए उम्मीदवार उतारने की तैयारी में जुट गई हैं। बिहार की सरकार में शामिल मुकेश सहनी के दल विकासशील इंसान पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी करनी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू अब तक भाजपा के साथ सीट शेयरिंग के लिए इंतजार कर रही है। इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भी यूपी चुनाव में उम्मीदवार उतारने की बात कह रही है।