जीतन राम मांझी की जिह्वा काटने वाले को 11 लाख का इनाम देंगे बिहार के ये बीजेपी नेता, जानिए मामला

मधुबनी। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान पर प्रतिक्रियाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। विशेषकर ब्राह्मण समुदाय से जुडे लोगों में पूर्व मुख्यमंत्री के बयान को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य व अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र झा ने जीतन राम मांझी की जिह्वा काट कर लाने वाले को 11 लाख का इनाम की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा है कि बिहार के मांझी समय-समय पर मर्यादाओं को लांघकर हिन्दू, सनातन धर्म, हिन्दू सभ्यता पर गालियों की बौछार करते रहते हैं। अपमानित करते रहते हैं। उधर, अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा ने भी मांझी के बयान के विरोध में उनका पुतला जलाया।

अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं मांझी

मधुबनी में भाजपा नेता गजेंद्र झा ने कहा कि ऐसा लगता है कि जीतन राम मांझी विक्षप्त हो गए हैं। अपना मानसिक संतुलन खो दिए हैं। आभास हो रहा है कि वे एक सुनियोजित ढंग से तैयारी करके योजनाबद्ध तरीके से हिन्दू सनातन धर्म पर आघात व मजाक करते हैं। कहा कि अगर उन्हें हिन्दू धर्म में आस्था नहीं है तो वे अपना धर्म बदल लें। किसने रोक रखा है। हिन्दुस्तान तो सभी धर्मों को मानने वाला है। कहा कि हिंदुस्तान में ब्राह्मण का कोई बेटा यदि पूर्व मुख्यमंत्री की जिह्वा काटकर लाएगा तो वे उसे 11 लाख रुपये का इनाम देंगे एवं उसके पूरे परिवार का जीवन भर भरण-पोषण करेंगे। कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अनर्गल बयानबाजी कर सुर्खियों में बनने की कोशिश कर रहे हैं। वे राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, ऐसे में उनका इस तरह का आपत्तिजनक बयान उनके मानसिक दिवालियापन को दर्शा रहा है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

सवर्ण मोर्चा ने जलाया मांझी का पुतला 

उधर, अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के आह्वान पर जिला इकाई ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आपत्तिजनक बयान के विरोध में स्थानीय थाना चौक पर नुक्कड़ सभा की और पूर्व सीएम का पुतला जलाया। प्रदेश अध्यक्ष प्रो. अमरेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री रह चुके जीतन राम मांझी को अपनी मर्यादा नहीं भूलना चाहिए। इस देश में अमर्यादित भाषा बोलने की इजाजत किसी को भी नहीं है। पूर्व सीएम ब्राह्मणों और सनातन धर्म को गाली देकर देश में दंगा कराना चाहते हैं। इस अमर्यादित भाषा का विरोध अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा करता है और भाजपा तथा जदयू से इन्हे एनडीए से निकाल बाहर करने की मांग भी करता है.

जिला महामंत्री जितेंद्र झा ने कहा कि पूर्व सीएम का मानसिक दिवालियापन उनके स्टेटमेंट में साफ झलकता है। इस मौके पर ध्रुव त्रिपाठी, पूर्व मुखिया अजय कुमार झा, मुन्ना ठाकुर, आदित्य झा, रत्नेश श्रीवास्तव, राजेश पाण्डेय, एसके ठाकुर, संजीव सिंह, पंकज सिंह, शंकर सिंह, मृणाल कांत सिंह मून, दयानंद झा ,मुनींद्र झा अरुण झा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Source-dainik Jagran