नालंदा। कतरीसराय व रहुई प्रखंड की मतगणना शुक्रवार को नालंदा कालेज में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गयी। मतगणना सुबह आठ निर्धारित समय से शुरू हो गयी थी। परिणाम जानने के लिए सुबह साढ़े छह बजे से ही मतगणना केंद्र के बाहर लोगों की कतारें लग गई थीं। परिणाम जानने के लिए मतगणना केंद्र व बाहर सुबह से ही लोगों के बीच आपाधापी मची रही। हर कोई अपने-अपने प्रत्याशियों के परिणाम के बारे में जानने को आतुर दिखा।
अम्बेर चौक से लेकर गढपर इलाके तक रही भीड़ पंचायत चुनाव का परिणाम जानने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग अम्बेर चौक से गढ़पर तक सुबह से ही डटे रहे। इस दौरान इस पूरे इलाके में शाम तक जाम का नजारा रहा। यहां से लोगों को गुजरने में भारी परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए पुलिस पदाधिकारी व जवान पूरी मुस्तैदी से डटे रहे। बावजूद भीड़ इतनी थी की लोगों को नियंत्रित करना पुलिस के बूते से बाहर हो रहा था।
विजयी प्रत्याशी के स्वागत को फूल माला लेकर खड़े रहे समर्थक मतगणना केंद्र के बाहर विजयी प्रत्याशी के स्वागत को उनके समर्थक फूल माला लेकर डटे रहे। आते ही जिदाबाद का नारा लगाते हुए उन्हें फूल के मालाओं से लाद दिया।
समर्थकों में कहीं खुशी तो कहीं दिखा गम परिणाम आते ही समर्थकों में कहीं खुशी का माहौल दिखा तो कहीं गम भी। हारे हुए प्रत्याशी के समर्थक मुरझाए चेहरे लेकर चुपचाप चलते बने। वहीं अपने पक्ष की जीत से उत्साहित समर्थक खुशी में मिठाई बांट कर एक दूसरे को मुबारकवाद दे रहे थे।
रोक के बावजूद जीत के बाद निकाली गई जुलूस सरकार व प्रशासन के रोक के बावजूद लोग प्रोटोकाल की जमकर धज्जियां उड़ाते देखे गए। जीत से उत्साहित समर्थकों ने पहले अपने प्रत्याशी के समक्ष जमकर नारे लगाए फिर जुलूस निकाल कर जमकर खुशियां मनाई। हालांकि पास में मौजूद पुलिस प्रशासन देख कर भी अनदेखी करते रहे।