होली पर बिहार आने वाली किसी ट्रेन में नहीं है जगह

गया :-  होली पर अन्य प्रदेशों से बिहार अपने घर लौटने वाले परदेसियों की राह मुश्किल हो गई है। गया जंक्शन होकर चलने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा। वहीं, मुबंई, नई दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और कोलकाता आदि शहरों से ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है। गया आने वाली कई ट्रेनों के आरक्षण व जनरल कोच की ज्यादातर सीटें फुल हैं। अधिकतर एक्सप्रेस ट्रेनों में 10 से 18 मार्च के बाद नो रूम की जैसी स्थिति बन जाएगी, यानी वेटिग टिकट भी लेना रेल यात्रियों के लिए बेकार है।

ट्रेनों में 10 मार्च से वेटिग की स्थिति 100 से 150 से अधिक है। जो होली के करीब आते ही नो रूम की स्थिति जैसी हो जाएगी।रेल आरक्षण काउंटर भी तत्काल कोटे के टिकटों भी मिलना मुश्किल हो गया है। होली बाद वापस जाने वाली ट्रेनों की स्थिति भी कमोबेश यही है। ट्रेनों 27 मार्च तक आरक्षण सीटे फुल हैं। अब लोगों को तत्काल कोटे के टिकटों का ही भरोसा है। तत्काल कोटे के टिकट भी पलक झपकते बुक हो जा रहे हैं। इन पर भी अवैध टिकट दलालों का कब्जा है। इससे रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ी हुई है।

गया जंक्शन होकर गुजरने वाली एक भी होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन नहीं दी गई। इस कारण मुबंई, नई दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और कोलकाता आदि शहरों से बिहार आने वाले परदेसियों की राह मुश्किल हो गई है।पूर्व मध्य रेल मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली नजदीक आते ही ट्रेनों में अधिक भीड़ बढ़ जाती है। इसके कारण एक सप्ताह पूर्व ट्रेनों में नो रूम व वेटिग की स्थिति बन जाती है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

रेल यात्रियों को कोई दिक्कत न हो, इसके पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। बुधवार को रेलवे बोर्ड ने होली पर्व को लेकर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के लिए विभिन्न रूटों के लिए घोषणा की है।ट्रेनों में 10 मार्च से वेटिग की यह है स्थिति नई दिल्ली से हावड़ा जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस -98 वेटिग

बिकानेर-हावड़ा सुरफास्ट एक्सप्रेस में -134 वेटिग

एलटीटी-रांची एक्सप्रेस -188 वेटिग