पटना। रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें पटना जंक्शन ही नहीं, दानापुर मंडल के किसी भी प्रमुख स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट (Unreserved Ticket) के लिए कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। अभी तक मोबाइल पर ही टिकट लेने की सुविधा थी, लेकिन अब मेट्रो रेल की तर्ज पर कार्ड दिया जाएगा।
इसको आटोमेटिक टिकट वेंडिंंग मशीन (Automatic Ticket Vending Machine) में डालकर कहीं से कहीं का अनारक्षित टिकट लिया जा सकता है। पटना जंक्शन पर छह मशीनें लगाई जा रही हैं। दानापुर मंडल में 21 मशीनें लगाई जाएंगी।
इन जगहों पर लग रही मशीन
- पटना जंक्शन
- अनारक्षित टिकट काउंटर परिसर- तीन
- करबिगहिया परिसर -दो
- मुख्य पोर्टिको -एक
- राजेंद्र नगर टर्मिनल -3
- दानापुर -3
- पाटलिपुत्र-3
- आरा-3
- बक्सर-3 (शेष प्रमुख स्टेशनों पर दूसरे चरण मशीनें लगाई जाएंगी।)
- एटीवीएम कार्ड को रिचार्ज कराने के लिए फिलहाल बुङ्क्षकग काउंटर पर ही जाना होगा। एक बार में जितनी राशि इस कार्ड में जमा करना हो, काउंटर पर जमा कर रिचार्ज कराएंगे। बाद में मशीन से ही मेट्रो कार्ड की तर्ज पर आनलाइन रिचार्ज कर सकेंगे।
- मशीन में कार्ड डालते ही स्क्रीन आन हो जाएगा। इसके बाद कोई भी यात्री अपने वांछित स्टेशन टाइप कर टिकट ले सकते हैं। टिकट लेने के बाद कितनी राशि ली गई और कार्ड में शेष राशि की भी जानकारी मिल जाएगी।बहाल किए जाएंगे फैसिलिटेटर
रेलवे की ओर से एटीवीएम को आपरेट करने के लिए फैसिलेटेटर बहाल किए जाएंगे। इस पद पर उन्हीं की बहाली होगी, जो रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी होंगे। इनकी अधिकतम उम्र ही 60-62 वर्ष होगी। जितनी राशि का टिकट काटा जाएगा उसका तीन प्रतिशत उन्हें कमीशन के तौर पर मिलेगा।
पटना में इस तरह की सुविधा होने से अब कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। टिकट के लिए ट्रेन छूटने का भय नहीं रहेगा। जब चाहें, टिकट कटवाया जा सकता है।