सीएम नीतीश से कोई गिला-शिकवा नहीं, इस वजह से हो गया राजनीति में फेल’- बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का बयान

पटना। बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय एक बार फिर सियासी सुर्खियों में है. भागवत कथावाचक के रूप में वीडियो वायरल होने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय लगातार पत्रकारों को साक्षात्कार दें रहे हैं. पूर्व डीजीपी ने ऐसे ही एक साक्षात्कार के दौरान बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार से कोई गिला-शिकवा नहीं है.

एक अखबार से बात करते हुए पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि उन्होंने अभी तक जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है, लेकिन पॉलिटिकल एक्टिविटी जरूर कम कर दिया है. पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं और बिहार को सबसे सुयोग्य मुख्यमंत्री मिला हुआ है.

राजनीतिक में इसलिए हो गया फैल- गुप्तेश्वर पांडेय ने साक्षात्कार के दौरान कहा कि राजनीति में रहनके लिए साम,दाम, दण्ड और भेद सबकुछ आना चाहिए, लेकिन मुझे यह सब नहीं आता है. उन्होंने कहा कि मुझे इस तरह का संस्कार नहीं मिला, इसलिए मैं राजनीति में फैल हो गया.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Also read:-बारिश से सड़क बनी तालाब, लोगों ने किया विरोध

चुनाव पूर्व जेडीयू में हुए थे शामिल- बताते चलें कि गुप्तेश्वर पांडेय ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले डीजीपी पद से वीआरएस लेकर जदयू जॉइन कर लिए थे. पांडेय के जेडीयू में शामिल होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वे बक्सर के किसी सीट से विधायकी लड़ सकते हैं. हालांकि उन्हें टिकट नहीं मिला.

गुप्तेश्वर पांडेय बिहार पुलिस के 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं. 2020 के चुनाव से पहले पांडेय बिहार के डीजीपी पद पर थे, लेकिन उन्होंने नौकरी से वीआरएस ले लिया. गुप्तेश्वर पांडेय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस के बाद खासे चर्चा में आए थे. पांडेय को बिहार में रॉबिन हुड भी कहा जाता है.

Also read:-बिहार में जून के आखिरी दिन चली ट्रांसफर एक्सप्रेस, 550 से अधिक अधिकारियों का तबादला।