बिहार में खूब मच रहा होली धमाल, कोई रंगों से सराबोर तो कोई गुलाल से हुआ लाल, देखिए तस्‍वीरें

आनलाइन डेस्‍क :-  उमंग, तरंग और मस्‍ती का त्‍योहार होली पूरे देश में शनिवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। बिहार में त्‍योहार का रंग ऐसा बिखरा है कि हर ओर मस्‍ती छाई है। बच्‍चे हों या युवा, राजनेता हों या आम लोग सभी एक-दूसरे को रंग से सराबोर कर रहे हैं।

गुलाल लगा रहे हैं।  बच्‍चों की टोली रास्‍ते से गुजरने वालों पर रंगों की बौछार कर रही है। पटना समेत राज्‍य के अन्‍य जिलों में होली कैसे मनाई जा रही है, तस्‍वीरों में इसे देखिए।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join