फिर बदलेगा मौसम, आने वाले दो दिन हो सकती है बारिश, तेज हवाएं करेंगी परेशान

नई दिल्ली. दिल्ली में हर दिन बदलते मौसम से लोग परेशान हैं लेकिन एक बार फिर परेशानी बढ़ने जा रही है. अब मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि बुधवार से मौसम फिर करवट बदलने जा रहा है और दो दिन हल्की बारिश होने के आसार हैं. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के बावजूद भी तापमान में गिरावट दर्ज नहीं की जाएगी. तेज हवाओं के चलते हल्की ठंड का अहसास जरूर होगा. विभाग के अनुसार इस दौरान 50 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जो कुछ परेशान कर सकती हैं.

तापमान में दर्ज होगी बढ़त

मौसम विभाग के अनुसार 2 व 3 मार्च के बाद से ही तापमान में बढ़त दर्ज की जाएगी. हालांकि 5 मार्च तक तेज हवाएं चलने की संभावना है लेकिन इसके बावजूद लगातार तापमान बढ़ता रहेगा. 3 मार्च के बाद से ही धूप में भी तेजी देखी जा सकती है. विभाग के अनुसार मार्च में लगातार धूप की तेजी दिनों दिन बढ़ती जाएगी और गर्मियों के मौसम की दस्तक शुरू हो जाएगी. वहीं मंगलवार के तापमान पर गौर किया जाए तो अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

एनसीआर में भी होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार और गुरुवार को नोएडा, गाजियाबाद सहित एनसीआर के कई इलाकों में भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की जा सकती है. वहीं नोएडा और गाजियाबाद में बारिश के साथ ही एक बार फिर हल्की ठंड भी महसूस की जाएगी. वहीं दो दिन बादल रहने के चलते गलन का एहसास भी होगा. हालांकि शुक्रवार से एक बार फिर मौसम साफ होने के साथ ही धूप में भी तेजी आएगी और तापमान बढ़ेगा.

Source-news 18