बिहार बोर्ड के 16 लाख छात्रों का इंतजार खत्म , बोर्ड ने अपडेट जारी कर बता दिया कब आएगा रिजल्ट

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा को लेकर बोर्ड में नया अपडेट दिया है। बताया जा रहा है 31 मार्च तक बिहार बोर्ड मैट्रिक का परिणाम जारी हो सकता है। बता दे कि 28 मार्च तक मैट्रिक के परिणाम की पूरी प्रक्रिया हो जाएगी , जबकि 28 मार्च के बाद टॉपर्स का वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा। बोर्ड ने बताया कि इस वर्ष छात्रों ने परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन किये है।

इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में 16 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। अब उन 16 लाख विद्यार्थियों का इंतजार इसी महीने खत्म भी हो जाएगी। बता दें कि मोतिहारी के 25 केंद्रों पर गणित की परीक्षा फिर से ली गई थी। यही वजह है की रिजल्ट में देरी हो रही है।

इससे पहले 16 मार्च को बिहार बोर्ड ने इंटर का परिणाम घोषित की थी। जिसमें दो लाख से अधिक छात्र फेल हो गए थे, जिसके बाद बोर्ड की ओर से इस छत्रों को फिर से कॉपी चेक करवाने के लिए आवेदन प्रकिया मांगी है। यह आवेदन छात्र 30 मार्च तक कर सकते है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in पर चेक किया जा सकता है। वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति में स्टूडेंट्स थर्ड पार्टी (Third Party Website) से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।