प्रशासन को दिखाया आईना, ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया चचारी पुल

बेगूसराय। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण प्रखंड के मालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 और 11 के अधिकांश घरों के बाहर जलजमाव हो गया है। कच्ची सड़क भी पानी में डूब गई है। जिससे एक हजार से ज्यादा लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। प्रशासन के अनुरोध को अनसुना करने के बाद अब ग्रामीणों ने मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए 300 मीटर लंबा चाचरी पुल तैयार किया है।

शिकायत न सुनी तो ग्रामीणों ने बनाया चाचारी पुल :

मालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 और 11 की आबादी 1000 से ज्यादा है। कृष्णा पासवान, अमरजीत पासवान, छतकी पासवान, सुरेश पासवान, जगदीश पासवान, सुचित पासवान आदि ग्रामीणों का कहना है कि यहां की पूरी आबादी अनुसूचित जाति की है। मृत चंद्रभागा नदी दोनों वार्डों को गांव से अलग करती है। बरसात के दिनों में इसमें पानी भर जाता है। पानी अभी भी भरा हुआ है। इस वजह से हम मुख्यधारा से कटे हुए हैं। हर साल छह महीने से हम लोगों का यही हाल है। पिछले 10 साल से जनप्रतिनिधियों से लेकर बीडीओ और डीएम साहब तक यहां सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। राज्य सरकार ने 500 की आबादी को मुख्य सड़क से जोड़ने के भी निर्देश दिए हैं। सात निश्चय योजना के तहत पहले बस्तियों में सड़क बननी थी, लेकिन बनी नहीं। प्रखंड पदाधिकारी हमारी बात नहीं सुनते। यहां भारी बारिश के कारण घर से निकलने वाली सड़क जलमग्न हो गई है। बच्चों को हमेशा खतरा रहता है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

यह भी पढ़ें Bihar: अचानक सीएम आवास से निकल कर चल पड़े नीतीश कुमार, न सुरक्षा न अधिकारियों का काफिला

सिर्फ पांच दिनों में बनकर तैयार चाचरी पुल:

पांच दिन पहले ग्रामीणों ने बैठक कर चंदा लिया। फिर ग्रामीणों के श्रम से बांस का बल्ला, तार के नट, बोल्ट आदि खरीदकर 300 मीटर से अधिक लंबे चाचारी पुल का निर्माण किया गया। घरों में जलभराव होने से चचारी पुल पर झोपड़ियों में रह रहे गरीब खाना बना रहे हैं और खा रहे हैं। अभी तक कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी देखने, मदद करने भी नहीं आए हैं। मालपुर की पंचायत समिति की सदस्य उषा देवी का कहना है कि हम कई बार पंचायत समिति की बैठक में इस पुल के निर्माण की मांग उठा चुके हैं। अब तक कोई पहल नहीं की गई है। प्रखंड प्रमुख रंजना देवी का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी अनुसूचित जाति की बस्तियों को देखने भी नहीं जाते हैं। सात निर्णय योजना के क्रियान्वयन की स्थिति का भौतिक सत्यापन कर बीडीओ जल्द से जल्द पुलिया व सड़क निर्माण करवाएं।

मुखिया कहते हैं:

मालपुर प्रमुख मनीषा देवी का कहना है कि मृत चंद्रभागा नदी में जलजमाव होने से यातायात में दिक्कत होती है। यहां सड़क निर्माण प्रखंड या जिला स्तर से ही किया जा सकता है। हमने कई बार प्रस्ताव दिया है। स्वीकृति नहीं मिली। दोबारा पहल करने के बाद यहां सड़क व पुलिया बनाने का काम किया जाएगा।