इस कंपनी के यूजर्स को मिली थोड़ी खुशी थोड़ा गम, जानें क्या है पूरा मामला

टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea ने कुछ महीनों के अंदर भारत में टैरिफ की कीमतों में वृद्धि के बाद अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान में काफी बदलाव किए हैं। लेकिन, इन बदलाव में ज्यादातर नुकसान यूजर्स का ही हुआ है। लेकिन,इस बार Vi यूजर्स को थोड़ी खुशी और गम एक साथ मिला है। दरअसल, कंपनी ने अपने दो रिचार्ज में बदलाव किया है।

Vi द्वारा 499 रुपये में डाटा पहले से ज्यादा देने का ऐलान किया गया है। लेकिन, वैधता को कम कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर कंपनी ने 3099 रुपये प्लान में भी मिलने वाले डाटा को ज्यादा करते यूजर्स को खुश कर दिया है। आइए वोडाफोन आइडिया के इस प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Vodafone-Idea का 499 रुपये वाला प्लान.. Vodafone-Idea के 499 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को पहले 70 दिन की वैलिडिटी मिलती थी। वहीं, प्लान में यूजर्स को रोजाना 1.5GB डाटा दिया जाता था। लेकिन, अब कंपनी ने इस प्लान में 2GB डाटा प्रति दिन देने का ऐलान किया है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

वहीं, अब इस रिचार्ज में मिलने वाली वैधता 28 दिन कर दी गई है। इसके साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100SMS मिलते हैं। वहीं, प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मोबाइल एक्सेस, बिंज ऑल नाइट और वीकेंड रोलओवर डाटा जैसे फायदे भी मिलते हैं। अन्य फायदों की बात करें, तो इस प्लान के साथ Vi Movies और TV का एक्सेस भी मिलता है।

Vi का 3099 रुपए वाला प्लान….इस प्लान में आपको डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इसके अलावा रिचार्ज में यूजर्स कराने पर यूजर्स को 365 दिनों की वैधता मिलेगी।

इस वैधता के दौरान ग्राहक को डेली अब 1.5GB डाटा के अलावा 2जीबी डाटा मिलात है। इतना ही नहीं इस प्लान में यूजर्स को Vi movies and TV, Weekend data rollover और Binge All Night के साथ डेली 100 एसएमएस फ्री दिए जा रहे हैं।

ग्राहकों को वीकेंड डाटा रोलओवर और Binge All Night की सुविधा भी दी जा रही है। यानी वोडाफोन यूजर्स रात 12 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा का लाभ उठा सकते हैं। इन सबके अलावा Vi Movies & TV Classic का एक्सेस भी दिया जाता है।