तीसरी लहर की हो चुकी है शुरुआत? दिल्ली-मुंबई में कोरोना केसों में बड़ा उछाल

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से देश में कोरोना की तीसरी लहर का आना लगभग तय हो गया है। विशेषज्ञों की ओर से दी गई चेतावनी के मुताबिक ही कोरोना केस तेजी से बढ़ने लगे हैं। पहली और दूसरी लहर में संक्रमण का गढ़ रहे मुंबई और दिल्ली में एक बार फिर कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। आज फिर इन दोनों महानगरों में कोरोना केसों में काफी तेजी दिखी है, जिससे यह सवाल उठने लगा है कि क्या तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है?

दिल्ली में 13 जून के बाद सबसे ज्यादा केस

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 249 नए केस दर्ज किए गए हैं, जोकि 13 जून के बाद सर्वाधिक है। पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 0.43 फीसदी हो गई है। राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना केस बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 24 घंटे में 249 लोग संक्रमित पाए गए हैं तो 1 मरीज की मौत हो गई है। इस दौरान 96 मरीज स्वस्थ हुए तो एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 934 हो गई है। यहां अब तक कुल 14,43,062 लोग संक्रमित हो चुके हैं तो 25,104 की मौत हो चुकी है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

मुंबई में 754 संक्रमित मिले

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। 24 घंटे में यहां 757 संक्रमित मिले हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि आज किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। 24 घंटे में 280 मरीज स्वस्थ हुए हैं। यहां एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3,703 हो गई है।

देश में ओमिक्रॉन के केस 400 के पार

देश में ओमिक्रॉन के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। सबसे पहले दक्षिण अफ्रीमा में मिले वेरिएंट से 415 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 115 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या देश छोड़कर चले गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को सुबह 8 बजे दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, ओमिक्रोन के सबसे अधिक 108 मामले महाराष्ट्र में सामने आए। इसके बाद दिल्ली में 79, गुजरात में 43, तेलंगाना में 38, केरल में 37, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आए। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 7,189 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,79,815 पर पहुंच गई है। देश में कोरोना अब तक 4,79,520 लोगों की जान ले चुका है।

Source-hindustan