सिर्फ कागजों में पूरी हुई है नल-जल योजना, करोड़ों खर्च के बावजूद ज्यादातर पंचायतों नहीं शुरू हुई पेयजल आपूर्ति

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड की अधिकतर पंचायतों में नल-जल योजना का काफी बुरा हाल है। योजना के नाम पर करोड़ों खर्च के बावजूद सभी वार्डों में पेयजल आपूर्ति शुरू होने की बात तो दूर अब तक कई गांवों में भूमिगत पाइप भी नहीं बिछाए जा सके हैं। पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाई जाने वाले पाइप कहीं जमीन के ऊपर ही जहां-तहां फेंके पड़े हैं तो कहीं पानी की आपूर्ति शुरू होने से पहले ही नल प्वाइंट पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं।

प्रखंड मुख्यालय स्थित रानी- एक पंचायत के वार्ड संख्या 9 स्थित अयोध्या टोल में तो नल जल योजना का कहीं नामोनिशान भी नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि इस वार्ड के आधे हिस्से करीब एक किलोमीटर दूर आजादनगर में बोरिंग गाड़ा गया है किंतु अयोध्याटोल तक भूमिगत पाइप नहीं बिछाए गए। इस वजह से इस वार्ड के करीब 500 परिवारों को अब तक नल जल योजना का कनेक्शन नहीं मिला है।

आश्चर्य तो यह है कि इस वार्ड में नल जल योजना का काम पूरा किए जाने की कागजी खानापूर्ती भी कर ली गई है। रानी- एक पंचायत के वार्ड संख्या सात में जमीन के ऊपर है नल जल योजना का पाइप फेंका पड़ा है। इस पंचायत के जोकहा गांव में पेय जलापूर्ति शुरू होने के पहले ही जगह-जगह नल प्वाइंट ध्वस्त हो चुके हैं। गोविंदपुर- तीन पंचायत के सूरो गांव में नल जल योजना से ग्रामीणों को अब तक बूंद भर भी पानी नहीं मिल सका है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

योजनाओं की जांच करने बछवाड़ा पहुंची थी टीम…ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों सरकारी निर्देश के आलोक में अधिकारियों की टीम योजनाओं की जांच करने बछवाड़ा पहुंची थी किंतु नल जल योजना की गड़बड़ी पर पर्दा डालने के लिए अधिकारियों को इन जगहों से दूर ही रखा गया। इधर, रानी दो, रानी- तीन, गोधना, भीखमचक, अरबा, रुदौली, कादराबाद, चमथा- एक, चमथा- दो, चमथा- तीन, दादुपुर, विशनपुर आदि पंचायतों में भी नल जल योजना अब तक आधी-अधूरी पड़ी हुई है।

ग्रामीणों ने कहा कि नल जल योजना से एक तो उन्हें पीने का पानी नहीं मिल रहा है वहीं भूमिगत पाइप बिछाने के लिए जगह-जगह सड़कों को भी तोड़ कर छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों ने घर-घर नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति शुरू करवाने व टूटी सड़कों की अविलंब मरम्मत करवाने की मांग जिला प्रशासन से की है।