मधुबनी जिले में 12 बदमाशों का चौकाने वाला खेल, नेपाल के सात व बेलमोहन के पांच अपराधियों ने डाकाकांड को दिया था अंजाम

बाबूबरही बाजार के हार्डवेयर व्यवसायी अरविंद कुमार उर्फ विक्कू पंजियार के घर बीते छह मार्च को हुई डकैती का पर्दाफाश हो गया है। इस कांड में तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि कुल 12 अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था।

इनमें नेपाल के सात व मधुबनी जिला के पांच अपराधी शामिल थे। नेपाल के अपराधी पहले घटनास्थल पर एक ऑटो से पहुंचे। अपराधियों की दूसरी खेप एक अलग ऑटो से मधुबनी जिले के फुलपरास थाना के बेलमोहन गांव से आए। सभी लोग मिलकर एक सुनसान जगह पर खेत में सीढी बनाकर देसी कट्टा, कुल्हाड़ी आदि से लैश होकर व्यवसायी के घर पहुंचे और एक के बाद चार दरवाजों को तोड़कर घटना को अंजाम दिया।

इस घटना में लाखों के जेवरात व नकद की लूट हुई थी। इस घटना को लेकर एसपी मधुबनी ने एसआइटी का गठन किया था। एसडीपीओ राजीव कुमार के नेतृत्व में बाबूबरही थानाध्यक्ष राहुल कुमार, राजनगर थानाध्यक्ष अरङ्क्षवद कुमार, पीएसआइ रविन्द्र कुमार, एएसआइ विजय कुमार व डीके ओझा व टेक्निकल सेल के सदस्य शामिल थे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

वैज्ञानिक तरीके से किए गए अनुसंधान में बेलमोहन के राहुल कुमार पासवान, शशि पासवान व दुर्गेश कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शशि पासवान 2019 में लौकहा एवं 2021 में सुपौल में हुए डाकाकांड समेत दर्जनभर डकैती की घटनाओं में आरोपित है। बताया गया कि लाइनर लोकल हो सकते हैं। पड़ताल जारी है। बताया गया कि लाइनर के द्वारा ही नेपाल व स्थानीय अपराधियों को मिलाया जाता है। लाइनर को भी शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कही गई।

ये सामान हुए बरामद : घटना के क्रम में लूटे गए तीन मोबाइल, एक सोने का टूकडा, सात हजार रुपये नकद, व्यवसायी के घर से लाए गए बैग एवं घटना में उपयोग में लाया गया आटो (बीआर32जे-1545) बरामद किया गया है।

छह मार्च को हुई थी डकैती : छह मार्च की रात हार्डवेयर व्यवसायी के घर करीब एक बजे अज्ञात दर्जन भर अपराधियों ने सीढी के सहारे ऊपर चढकर चार गेट को काटकर अंदर प्रवेश किया था। परिवार के सदस्यों को कैद कर घटना को अंजाम दिया गया। विरोध करने पर गृहस्वामी पर प्रहार कर जख्मी कर दिया। हल्ला पर जुट रहे लोगों को धमकाने के लिए दस बम फोड़े गए। घटनास्थल पर बम फोड़ दहशत फैलाते हुए अपराधी लूटपाट के बाद भाग निकले।

बोले सदर एसडीपीओ : मधुबनी सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने कहा- एसआइटी द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए कांड का पर्दाफाश कर लिया गया है। नेपाल के सात व बेलमोहन के पांच अपराधियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। इनमें से तीन को दबोच लिया गया है। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नेपाल पुलिस से सहयोग लिया जा रहा है। बासोपट्टी की घटना को भी इसी गिरोह द्वारा अंजाम दिया गया था। शीघ्र ही अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी होगी।