बिहार के मिडिल स्कूलों में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। ऐसे अनुदेशकों के कुल स्वीकृत 8386 पद (अंशकालिक) हैं, जबकि शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा में कुल 3523 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हैं।
11 अप्रैल से अभ्यर्थियों के आवेदन नियोजन इकाईयों में जमा लिये जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 26 अप्रैल है। जबकि 28 मई को चयनित अनुदेशक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। बुधवार को शिक्षा विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई।
- मिडिल स्कूलों में अनुदेशकों की नियुक्ति के लिए 11 से जमा होंगे आवेदन
- बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को अधिसूचना जारी
- 28 मई को चयनित अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र
- राज्य में अनुदेशकों के स्वीकृत पद 8386
- योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या-3523
प्रति माह आठ हजार रुपये नियत वेतन : शिक्षा विभाग ने शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के लिए प्रति माह आठ हजार रुपये वेतन निर्धारित किया है। इसमें प्रति वर्ष दो हजार रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी।
पहले चरण में ऐसे अनुदेशक वैसे मिडिल स्कूल में नियुक्त किए जाएंगे, जहां बच्चों की संख्या सौ या इससे ज्यादा होगी। शिक्षा विभाग की अधिसूचना के मुताबिक एक अप्रैल को नियोजन से जुड़े सदस्यों और कर्मचारियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण होगा।
इस प्रकार है शिड्यूल
- 06 अप्रैल तक : जिलाधिकारी द्वारा रोस्टर (आरक्षण बिंदु) का अनुमोदन
- 08 अप्रैल तक : एनआइसी पोर्टल पर नियोजन इकाई द्वारा कोटिवार पदों का अपलोड करना
- 11 से 26 अप्रैल तक : आवेदन पत्र की प्राप्ति
- 29 अप्रैल : औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन
- 05 मई तक : आपत्तियां प्राप्त करना
- 09 मई तक : आपत्तियों का निराकरण कर मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन
- 12 मई : मेधा क्रम से अभ्यर्थियों को बुलाकर उनके प्रमाण पत्रों की जांच एवं चयन सूची का निर्माण
- 13 मई : चयन सूची को एनआइसी पोर्टल पर प्रकाशन