गोपालगंज पंचायत चुनाव : सभी प्रखंडों में सेक्टर गठन की प्रक्रिया पूरी, तैनात होंगे मजिस्ट्रेट

गोपालगंज : दस चरणों में प्रस्तावित पंचायत चुनाव को लेकर सेक्टर गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। जल्द ही सेक्टर अधिकारियों के रूप में मजिस्ट्रेटों की पदस्थापना भी पूरी कर ली जाएगी। जिले के 14 प्रखंडों में गठित कुल 320 सेक्टर मजिस्ट्रेट कुल 3240 मतदान केंद्रों की निगरानी करेंगे। प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर अधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी भी तैनात रहेगा। सेक्टर अधिकारी अपने स्तर पर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।

आगामी पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, अधिकारियों व पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ ही मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण आदि की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है। प्रशासनिक स्तर पर प्रत्येक मतदान केंद्र पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जोनल और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी जोन और सुपर जोन बनाते हुए तैनात किए जा रहे हैं। चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर नजर रखने के लिए 320 सेक्टर बनाए गए हैं। विभागीय स्तर पर मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर कड़ी नजर रखने के लिए गश्ती दल के साथ उड़नदस्ते की एक टीम भी तैनात की जाएगी। इसके अलावा सभी प्रखंडों के वजगृह सह मतगणना केंद्रों को लेकर भी तैयारी तेज कर दी गई है।

सेक्टर अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

पंचायत चुनाव की अधिकारिक अधिसूचना भले ही अभी जारी नहीं हुई है, फिर भी जिले में सैक्टर बनाकर सेक्टर अधिकारियों को पदस्थापित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। चुनाव के लिए तैनात किए जाने वाले सेक्टर अधिकारी अपने स्तर पर सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करेंगे।इसके साथ ही मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन कार्य के बाद वांछित सूचना निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध करायी जायेगी।

संचार योजना बनाएंगे सेक्टर अधिकारी

जिला पंचायत शाखा से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर अधिकारियों की तैनाती के बाद उन्हें संचार योजना बनाने की जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके साथ ही क्षेत्र के सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं, बीएलओ, विकास मित्र, पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक से संपर्क कर सेक्टर अधिकारी की देखरेख में एक सेक्टर टीम का गठन किया जायेगा। इस टीम की मदद से मतदान केंद्रों का मैपिंग चार्ट बनाने समेत कई बिंदुओं पर काम होगा।

किस ब्लॉक में कितने सेक्टर बनाए गए?

ब्लॉक सेक्टर नं।

कटेया 16

विजयपुर 19

पंचदेवी 13

भोरे 24

फुलवरिया 17

उचकागांव 20

हाथुआ 30

थावे 15

कुचायकोट 43

गोपालगंज 21

मांझा 26

बरौली 29

सिधवलिया 18

बैकुंठपुर 29

कुल 320