गैस सिलिंडर के दाम में 103.50 रुपये का इजाफा,  ये भी हुआ महंगा…

अब पटना में 19 किलो वाला काॅमर्शियल एलपीजी सिलिंडर 2504.50 रुपये से बढ़ कर 2608 रुपये का हो गया है. वहीं, नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत 1048 रुपये पर ही स्थिर है. कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमत में 103.50 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. नयी दरें एक मई से प्रभावी हो गयी है.

सार्वजनिक तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलिंडर में हुई है. अब पटना में 19 किलो वाला काॅमर्शियल एलपीजी सिलिंडर 2504.50 रुपये से बढ़ कर 2608 रुपये का हो गया है . वहीं, नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत 1048 रुपये पर ही स्थिर है. कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमत में 103.50 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. नयी दरें एक मई से प्रभावी हो गयी है.

सीएनजी चार रुपये और पीएनजी पांच रुपये महंगा…अब सीएनजी और पीएनजी के लिए भी लोगों को अपनी जेब और ढीली करनी होगी. गेल इंडि‍या के अनुसार पटना में सीएनजी की कीमतों में चार रुपये प्रति किलो का इजाफा किया गया है. पटना में अब सीएनजी की कीमत 81.96 रुपये प्रति किलो होगी. इससे पहले सीएनजी की कीमत 77.96 रुपये प्रति‍ कि‍लो था.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

इसके अलावा इनपुट गैस लागत में वृद्धि के बाद पटना में घरेलू पीएनजी की कीमत में पांच रुपये प्रति एससीएम की वृद्धि की गयी है. पीएनजी 44.87 से बढ़कर 49.87 हो गयी है. वैश्विक स्तर पर गैस की कीमतों में उछाल के कारण यह वृद्धि हुई है.

पेट्रोल-डीजल के नये रेट जारी…भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नये रेट जारी कर दिये हैं. तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई उलटफेर नहीं किया है. राहत की बात ये है कि मंगलवार को भी ईंधन की कीमत स्थिर है.

महंगाई के मोर्चे पर ये आम लोगो के लिए अच्छी खबर है कि आज लगातार 27वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह की कोई वृद्धी नहीं की गई है. आम लोगों के लिए यह राहत की खबर यह है कि 27 दिनों से पेट्रोल एवं डीजल के दाम बिना किसी वृद्धि के स्थिर बना हुआ है.

कीमतों में इजाफे से आम लोगों का जीवन प्रभावित…पिछले दिनों पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुए लगातार इजाफे की वजह से आम लोगों का जीवन काफी प्रभावित हुआ है. महंंगाई की मार झेल रहे लोगों को अब इसके लिए ज्यादा पैसै खर्च करने पड़ रहे हैं.

तेल की कीमत बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन मंहगा हो गया है. जिसका सीधा असर आम लोगों की जिंदगी पर पड़ रहा है. ट्रांसपोटेशन महंगा होने की वजह से रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली चीजों के भाव में इजाफा