सास को बचाने गई बहू के सीने में मार दी गोली, ग्रामीणों के कहने पर पुलिस ने किया यह काम, गया की घटना

टिकारी थाना क्षेत्र के पूरा ग्राम में गुरुवार की शाम को पूर्व उप मुखिया रंजन कुमार की 30 वर्षीय पत्नी अंजू कुमारी गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि रंजन की 60 वर्षीय मां विद्या देवी को जख्मी कर दिया। घटना की सूचना पर टिकारी डीएसपी गुलशन कुमार, थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी दलबल के साथ गांव पहुंचे। घटना के कारणों की जानकारी ली। डीएसपी ने अंजू के जीवित होने की ग्रामीणों की आशंका पर तुरंत एंंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विद्या देवी इलाजरत हैं और खतरे से बाहर बताया गया है। अचानक घटी इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी और तनाव का माहौल बना है।

जमीन विवाद में दिया घटना को अंजाम 

घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार रंजन कई दिनों से अपने नानी घर गया हुआ था। हमलावर का पूरा परिवार गया में रह रहा था। घटना के दिन वह घर आया। रंजन की पत्नी व मां से विवाद करने लगा। इस बीच गाली गलौज करते हुए मां पर प्रहार कर दिया और वह जख्मी होकर गिर गई। जब रंजन की पत्नी अंजू ने इसका विरोध की तो सामने से सीने में गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद हमलावर फरार हो गया। स्वजनों ने बताया कि लगभग तीन माह पूर्व उक्त हमलावर ने ही गया में रंजन के साथ मारपीट करते हुए उसकी बाइक छीन ली थी। जमीन को लेकर चली आ रही मामूली विवाद में इस घटना को अंजाम दे दिया गया है।डीएसपी गुलशन कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में एक महिला की गोली मारकर हत्या की गई है। जबकि मृतिका की सास मारपीट में मामूली रूप से जख्मी हो गई है। मृतिका के पति के नहीं रहने के कारण शव को पुलिस कब्जे में नहीं लिया गया है। मृतिका के घर पर पुलिस कैम्प कर रही है। मृतिका के पति के आने का पुलिस इंतजार कर रही है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join