मुजफ्फरपुर जिला में पुस्तकालय की स्थापना को लेकर प्रखंड के लोग गंभीर नहीं

जिले के प्राथमिक से प्लस टू स्कूलों में पुस्तकालयों की स्थापना में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की ओर से लापरवाही बरती जा रही है। चार से सात मई तक नगर क्षेत्र समेत जिले के सभी 16 प्रखंडों में स्कूलों को पुस्तक उपलब्ध कराना है। डीपीओ एसएसए अमरेंद्र कुमार पांडेय ने इसको लेकर सभी बीईओ को पत्र भेजकर स्पष्टीकरण पूछा है।

कहा है कि मई के प्रथम सप्ताह तक स्कूलों में हर हाल में पुस्तकालय की स्थापना की जानी थी। इसके लिए 30 अप्रैल तक पुस्तकों का उठाव जिला मुख्यालय से करना था। इस तिथि के बाद सभी बीईओ को एक और मौका दिया गया।

चार मई को पारू, साहेबगंज, सरैया व मड़वन, पांच को औराई, कटरा, गायघाट व बोचहां, छह को मोतीपुर, मीनापुर, कांटी व कुढऩी, सात को सकरा, मुरौल, बंदरा और मुशहरी प्रखंड को पुस्तक ले जाना था। बताया गया कि अबतक कुढनी, मड़वन,बंदरा और पारू प्रखंड ही पुस्तक ले गए हैं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

राज्य मुख्यालय की ओर से दो दिन पूर्व की गई समीक्षा में इसपर कड़ी आपत्ति व्यक्त की गई। कहा गया कि इसमें सहयोग नहीं करने वाले बीईओ को चिह्नित कर कार्रवाई करें। स्कूलों में छह प्रकाशन की कहानियों, ज्ञान-विज्ञान के साथ ही रोचक पुस्तकें उपलब्ध करानी हैं।

विद्यालय, संख्या

प्राथमिक विद्यालय- 1634

मध्य विद्यालय – 1210

उच्च विद्यालय – 55

प्लस टू स्कूल- 233