किसकी हुई चांदी, कौन रहा खाली हाथ, जानें मोदी सरकार के बजट के 10 बड़े ऐलान…

मोदी सरकार ने आज यानी 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया। इस आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना टीका से लेकर सैनिक स्कूलों के खोले जाने का ऐलान किया। मगर मिडिल क्लास को इस बजट से कुछ खास नहीं मिला। टैक्सपेयर्स को उम्मीद थी की टैक्स सुधार की दिशा में सरकार कुछ कदम उठाएगी और टैक्स स्लैब में बदलाव होगा, मगर ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, सरकार ने 75 साल से अधिक उम्र के लोगों को यह छूट दे दी कि अब उन्हें इनकम टैक्स नहीं भरना होगा। बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत में अभी दो वैक्सीन हैं और जल्द ही दो और लॉन्च होंगी। इसके अलावा, सरकार ने कहा कि देश में पहली बार डिजिटल तरीके से जनगणना होगी।

तो चलिए 10 प्वाइंट में जानते हैं मोदी सरकार के बजट के 10 बड़े ऐलान।

1.75 साल से अधिक उम्र के करदाताओं को राहत

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

2. डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये 1500 करोड़ की योजना का प्रस्ताव

3. सोना-चांदी होगा सस्ता, मोबाइल महंगा

4. पहली बार देश में डिजिटल जनगणना

5. डिजल पेट्रोल पर सेस बढ़ा, टैक्स स्लैब में बदलाव नही

6. उज्ज्वला योजना में एक करोड़ और लाभार्थियों को शामिल किया जाएगा

7. कोरोना वैक्सीन के लिए 35000 करोड़ का ऐलान

8. सात बंदरगाह परियोजनाओं के लिए करीब 2000 करोड़ रुपए की घोषणा की

9. सरकार का बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा 49 से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने का प्रस्ताव

10.सीतारमण ने रेल विभाग के लिए रिकार्ड एक लाख 10 हजार 55 करोड़ रुपए का प्रस्ताव किया है, जिसमें एक लाख सात हजार 100 करोड़ रुपए बुनियादी ढ़ांचे पर व्यय होंगे।