कन्या मध्य विद्यालय भवन को दिया गया ट्रेन का रंगरूप

कटिहार। कोरोना संक्रमण के लंबे समय बाद स्कूल को खोल दिया गया है। इस बीच कदवा प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय कुम्हरी को अनोखे तरीके से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। विद्यालय भवन को ट्रेन के कोच का रंगरूप दिया गया है। देखने में यह बेहद आकर्षक लग रहा है। जिस तरह से ट्रेन की बोगी होती है। हूबहू उसे चित्रित किया गया है।

बता दें कि कन्या मध्य विद्यालय कुम्हरी में प्रधानाध्यापक एवं अन्य शिक्षकों के सहयोग से नया-नया प्रयोग किया जाता रहा है। विद्यालय में विज्ञान प्रयोगशाला, अक्षर पार्क, प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय की प्रतिकृति का निर्माण, कचरा प्रबंधन, बागवानी, रंगशाला सहित कई कार्य किए गए है। वहां के छात्रों को जुड़ो कराटे का भी प्रशिक्षण दिया गया है। कोरोना के कारण लंबे समय बाद विद्यालय खुलने पर छात्रों में जोश देखा जा रहा है। वहीं विद्यालय भवन की रंगाई को लोग कौतूहल की ²ष्टि से देख रहे हैं। इस संबंध में प्रधानाध्यापक कृष्णानंद कुमार ने बताया कि छात्रहित मे हमेशा कुछ नया करने की सोचते रहते हैं। विद्यालय भवन के रंगशाला में वाद्य यंत्रों के साथ भित्ति चित्र, महापुरुषों के चित्र के बाद ट्रेन की शक्ल में विद्यालय को रंगया गया है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join