शिक्षक नियोजन:काउंसिलिंग में चयनितों की सूची 20 तक होगी सार्वजनिक

मेधा सूची में गड़बड़ी, मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों के नाम काउंसिलिंग में नहीं पुकारे जाने के बाद एक और बड़ी शिकायत शिक्षा विभाग तक पहुंची है। विभाग को जानकारी मिली है कि कतिपय नियोजन इकाइयां काउंसिलिंग के बाद अंतिम रूप से शिक्षक बनने के लिए चयनितों की सूची सार्वजनिक नहीं कर रही हैं। पहले ही, 400 नियोजन इकाइयों की काउंसिलिंग और मेधा सूची को रद्द कर चुके शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन को पारदर्शी तरीके से पूर्ण कराने के मकसद के साथ नई शिकायत को गंभीरता से लिया है।

शनिवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि नियोजन को पारदर्शी बनाने के लिए यह आवश्यक है कि नियोजन इकाईवार चयनित अभ्यर्थियों की सूची को शीघ्र सार्वजनिक किया जाए। निर्देश दिया जाता है कि नियोजन इकाइयों से चयन सूची प्राप्त कर 20 जुलाई तक जिला के एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड कराई जाए। चयन सूची में स्पष्टत: अभ्यर्थी का नाम, कोटि, मेधा अंक, विषय एवं क्षैतिज आरक्षण का अंकन होना अनिवार्य होगा।

Also read-उत्तर बिहार में झमाझम बारिश से कई नदियों का जलस्तर फिर बढ़ा

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

चयन सूची सार्वजनिक नहीं करने की मिल रही शिकायत

प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने कहा है कि कक्षा 1 से 5 एवं कक्षा 6 से 8 के लिए संबंधित नियोजन इकाइयों द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति हेतु काउंसिलिंग का प्रथम चरण 12 जुलाई तक सम्पन्न हो चुका है। काउंसिलिंग में सम्मिलित अभ्यर्थी, मेधा सूची एवं आरक्षण रोस्टर को ध्यान में रखकर चयन सूची तैयार की जानी है। कई अभ्यर्थियों ने यह सूचना दी है कि नियोजन इकाई द्वारा चयन सूची सार्वजनिक नहीं की जा रही है।

प्राथमिक निदेशक ने जिलों एवं अभ्यर्थियों के मध्य विद्यालय शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए टीईटी उत्तीर्णता के संबंध में स्पष्टीकरण के साथ निर्देश जारी किया है। नियोजन इकाइयों को संबोधित निर्देश में उन्होंने साफ किया है कि स्नातक में गणित एवं विज्ञान के अभ्यर्थी को द्वितीय पत्र में गणित एवं विज्ञान में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसी तरह स्नातक में सामाजिक विज्ञान पढ़ने वालों के लिए सोशल साइंस में उत्तीर्ण होना जरूरी है। उसी तरह की अनिवार्यता भाषा विषय के अभ्यर्थियों के लिए भी है। निदेशक ने इसी के अनुरूप नियोजन की कार्रवाई को पूर्ण करने को कहा है।