राजस्थान के धौलपुर जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां पर एक पांच बच्चों का पिता 60 साल का बुजुर्ग जो दादा और नाना भी बन चुका है वो आत्महत्या के इरादे से 11 हजार वोल्टेज वाली बिजली की लाइन के पोल पर चढ़ गया. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दूसरी शादी करना चाहता है, ऐसा करके वो अपने परिवार और बच्चों पर दबाव बना रहा था. इस मामले की खबर जब बुजुर्ग के परिजन और ग्रामीणों को लगी तो हर तरफ हड़कंप मच गया.
गनीमत यह रही कि जिस समय बुजुर्ग पोल पर चढ़कर हाईटेंशन लाइन को पकड़ रहा था, उस वक्त तारों में करंट नहीं था. जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया. परिजनों ने तुरंत ही इस घटना की जानकारी मढ़ा भाऊ बिजली सब स्टेशन के कर्मचारियों को दी. बिजली विभाग एक्शन में आया और कनेक्शन को काट दिया.
परिजनों और ग्रामीणों के समझाने के बाद बुजुर्ग बड़ी मुश्किल से बिलजी के पोल से नीचे उतरा और लोगों ने राहत की सांस ली. यह घटना रविवार की बताई जा रही है. बुजुर्ग की पत्नी का देहांत चार साल पहले हो गया था उसके तीन बेटे और दो लड़कियां हैं. पांचों बच्चों की शादी भी हो चुकी है और वो पोते, पोतियों का दादा और नाना भी बन चुका है. बावजूद इसके वो दूसरी शादी करने की जिद पर बिजली के पोल पर चढ़ गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
बुक करते ही दो घंटो के अंदर मिल जाएगा गैस सिलेंडर मिलेगा करना होगा यह काम
चार साल पहले बुजुर्ग सोबरन सिंह की पत्नी का निधन हो गया था. कई दिनों से वो दूसरी शादी करने की जिद करने लगा. बुजुर्ग सोवरन की दूसरी शादी को लेकर बच्चे तैयार नहीं हुए और विरोध करने लगे. लेकिन बीते रविवार 07 मार्च को सोबरन ने अपने बेटे और अन्य परिजनों से शादी कराने के लिए फिर से दबाव बनाने लगा. परिजनों ने फिर से मना कर दिया और आपस में झगड़ा शुरू हो गया. गुस्से में वो गांव के बाहर खेतों में लगे 11 केवी हाईटेंशन लाइन के बिजली के पोल पर आत्महत्या करने के लिए चढ़ गया था.
इस मामले में मनियां थाना के एसएचओ सुमन कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बारे में जानकारी निकाली गई तो पता चला कि रविवार को एक 60 साल का वृद्ध अपने लड़कों से दूसरी शादी को लेकर नाराज होकर बिजली के पोल पर चढ़ गया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए मढ़ाभाऊ विद्युत सब स्टेशन पर फोन कर सप्लाई कटवा दी थी फिर उसे समझाकर पोल से नीचे उतार. बुजुर्ग व्यक्ति के तीन लड़के और दो लड़कियां हैं. नाती-पोते भी हैं. परिजनों ने बताया कि यह दूसरी शादी के लिए अड़ा हुआ है, जिससे नाराज होकर विद्युत पोल पर चढ़ गया था.
source:-aajtak