बिहार के किसानों को बारिश और ओले से हुआ काफी नुकसान, सरकार ने मुआवजा देने पर कही ये बात

बिहार के किसानों को मौसमी बदलावों के कारण हाल के दिनों में काफी नुकसान उठाना पड़ा है। गौरतलब है कि तीन और चार फरवरी को आंधी-बारिश और ओले गिरने से तिलहन और दलहन के साथ आलू की खेती को काफी नुकसान हुआ था। खासकर पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण, जहानाबाद, कटिहार, औरंगाबाद, भागलपुर, बेगूसराय, खगडिय़ा, वैशाली, गया और पटना जिले में फसल को सर्वाधिक नुकसान हुआ था।

किसानों ने दलहन में मटर, चना और मसूर तो तिलहन में राई, सरसों और तीसी की खेती बर्बाद होने की शिकायत की थी। किसानों ने सरकार इसे फसल क्षति के लिए पिछली बार की तरह ही मुआवजा देने की मांग की थी। सरकार ने इस बारे में अपना रूख साफ कर दिया है।

  • कृषि विभाग के आकलन में 33 प्रतिशत से कम फसल की हुई क्षति
  • दलहन में मटर, चना और मसूर तो तेलहनी में राई
  • सरसों और तीसी की खेती को लगा था झटका
  • सरकार ने किया साफ- इस बार नहीं मिलेगा मुआवजा

तेलहन और दलहन को हुआ था अधिक नुकसान :- तीसी, सरसों और राई के फूल झरने के साथ ही पौधे आंधी की वजह से गिर गए थे। ऐसी ही मार दलहनी फसलों पर पड़ी थी। वहीं, आलू की खेत में पानी जमा होने के कारण किसानों की परेशानी बढ़ गई थी। आलू के खेत में पानी जमा होने फसल सडऩे की शिकायत की थी। वहीं, ओले पडऩे की वजह से डाल और पत्तियां टूट गई थीं।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

किसानों की ऐसी तमाम शिकायत को ध्यान में रखते हुए कृषि विभाग ने जिलों को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया था। सरकार किसानों को फरवरी के पहले हफ्ते में आंधी-बारिश और ओले से फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा नहीं देगी। कृषि अधिकारियों के आकलन में 33 प्रतिशत से ज्यादा फसल को नुकसान नहीं हुआ है।