बेतिया (पचं)। 15 से 18 आयुवर्ग के किशोर-किशोरियों को टीका लगाने का महाअभियान गुरुवार को भी जारी रहा। जिले में मंगलवार को करीब 58 केंद्रों पर उत्साहित माहौल में टीकाकरण चल रहा है। शहर के आदर्श विपिन मध्य विद्यालय टीकाकरण केंद्र पर टीका लेने वाली किशोर किशोरियों की अ’छी खासी भीड़ रही। कड़ाके की ठंड के बावजूद अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक पहुंच कर टीका लगवाए। छात्र रोहित कुमार, जय प्रकाश कुमार, शशिकांत ठाकुर, अकाश कुमार आदि ने बताया कि टीका लेकर बेहद खुश हैं।
स्लॉट बुक करने के बजाए उनका ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन हुआ और चंद मिनटों में उन्हें टीका की प्रथम डोज मिल गई। बता दें कि 15 से 18 आयुवर्ग के किशोर किशोरियों को टीका देने का अभियान बीते तीन जनवरी से चल रहा है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि टीकाकरण की रफ्तार बढ़ा दी गई है। विभाग की ओर से करीब 2 लाख, 96 हजार टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। प्रयास है कि 15 दिनों के अंदर एक-एक लाभार्थियों को टीका लगा दिया जाए। इसके लिए विभिन्न स्तर पर तैयारी की जा रही है। बहुत जल्दी टीकाकरण केंद्र की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी।
अब तक 15 लाख लोगों ले चुके सेकंड डोज
कोरोना का ग्राफ धीरे-धीरे बढऩे लगा है। जिले में अब तक 39 संक्रमित हो चुके हैं। इसी बीच संक्रमण से सुरक्षा के लिए जांच और टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। आंकड़े के अनुसार जिले में अब तक करीब 20 लाख, 63 हजार लोगों को प्रथम डोज जबकि 15लाख 86 हजार लोगों को टीका की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर किशोरियों का टीकाकरण भी सोमवार से शुरू हो चुका है। स्टेशन, बस स्टैंड, विभिन्न अस्पताल में जांच सेंटर बनाया गया है। यहां काउंटर लगाकर यात्री एवं अन्य लोगों की जांच की जा रही है। विभिन्न माध्यमों से टीका लेने की प्रचार प्रसार पर भी जोर दिया जा रहा है। अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण के लिए विभिन्न स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं।