मानपुर (गया) : मेडिकल-घुटिया मुख्य सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क योजना से छह साल पूर्व कराई गई थी। यह सड़क अब बिल्कुल जर्जर हो गई है। इसपर सफर करना लोगों को काफी मुश्किल हो गया है। यह मार्ग नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 29 में है, जो निगम की खूबसूरती को बिगाड़ रही है। मगध-मेडिकल-घुटिया मुख्य सड़क करीब ढाई किमी लंबी है।
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 29 के अंतर्गत शिवनगर जैसे कई मोहल्ले नए बसे हैं। जहां करीब पांच हजार घर बने होंगे। वहां के लोगों का प्रतिदिन मेडिकल-घुटिया मुख्य सड़क से आना जाना होता है। इसके अलावा पंचायत के नीमा, सोहनबिगहा, कढौतिया, गुलजारबिगहा आदि गांव के लोग भी आते-जाते है। मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल के सौ से अधिक स्टाफ का आवास उसी रास्ते में बने हैं, जिन्हें भी जर्जर सड़क से गुजरने में तकलीफ उठाने पड़ रहे हैं।
मिथलेश कुमार राय ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना से छह साल पूर्व मेडिकल-घुटिया सड़क बनी तो क्षेत्र की जनता काफी प्रसन्न हुए। एक साल बाद ही सड़क पर गड्ढे बन गए। ढाई किलो लंबी सड़क जर्जर हो गई है।
अर्जुन यादव ने कहा कि मेडिकल-घुटिया सड़क की स्थिति काफी बदतर हो गई है। इस पर चलने में लोगों को काफी परेशानी होती है। सड़क पर बने गड्ढे की वजह हर समय दुर्घटना होते रहती है। सड़क बनवाने की मांग क्षेत्र के लोगों ने कई बार नगर आयुक्त के समक्ष रखा गया लेकिन मरम्मत नहीं हुई।
अमन सिन्हा ने कहा कि वर्षा होते ही मेडिकल-घुटिया रोड में पानी भर जाता है। पानी की वजह सड़क पर पैदल या वाहन से चलना काफी मुश्किल हो जाता है। ज्यादा परेशानी बाइक चालकों को होती है। सड़क पर भरे पानी में गड्ढे नहीं दिखते। इससे दुर्घटना हो जाती है।
मिथलेश कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में बसे लोगों की सबसे बड़ी समस्या सड़क की है। मेडिकल-घुटिया मुख्य मार्ग को बेहतर ढंग से बना दिया जाए तो आमलोगों के साथ छात्र-छात्रा को भी विद्यालय जाने में काफी सहूलियत होगी। छात्रों को जर्जर सड़क की वजह काफी कठिनाई होती है। वार्ड पार्षद राकेश कुमार उर्फ किशोर पासवान ने कहा कि मेडिकल-घुटिया मुख्य सड़क जर्जर हो गई है।
इसपर लोगों को चलने में काफी परेशानी हो रही है। इसे बनाने का प्रस्ताव नगर आयुक्त के समक्ष रखे थे। उउक्त सड़क को बनाने की योजना बनाई गई। सड़क का निर्माण मार्च के बाद होने की संभावना है।