अभी नहीं थमेगा ठंड का दौर, 2 दिन और हो सकती है बारिश

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ती जा रही ठंड के दौर से फिलहाल राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी और आसपास के इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश होने के आसार हैं. बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने की संभावना है जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. इससे पहले गुरुवार को दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में तेज हवाओं के साथ दिन भर बारिश का दौर चला था जिसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. इससे ठिठुरन और भी ज्यादा बढ़ गई थी.

मौसम विभाग के अनुसार फरवरी में रहने वाले सामान्य हालातों से इस साल ये अलग है. उसका मुख्य कारण वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने के चलते हुआ है. अब अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी के चलते शुक्रवार और शनिवार को भी कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

इस दिन से मिलेगी राहत

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

मौसम विभाग के अनुसार ठंड और बरसात से राहत रविवार से मिलनी शुरू होगी. इसके बाद तापमान में बढ़त भी देखी जाएगी और मौसम भी खुल जाएगा. 6 फरवरी के बाद से तापमान फिर एक बार 20 डिग्री के आसपास पहुंचने के साथ ही लगातार बढ़त दर्ज करवाएगा. धूप में भी हल्की तपिश रहेगी. हालांकि न्यूनतम तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आएगा और ये 8 से 9 डिग्री सेल्सियस पर बरकरार रहेगा.

कोहरा करेगा परेशान

वहीं दिल्ली एनसीआर में कोहरा फिलहाल कम नहीं होगा और ये लगातार बना रहेगा. खासकर सुबह के समय में काफी कोहरा देखा जा सकता है. वहीं दो दिन हो रही बारिश के बाद भी कोहरा बढ़ने के आसार हैं. गुरुवार दिन भर बारिश के दौर के साथ कोहरा रहा था, वहीं अब शुक्रवार को भी सुबह शाम कोहरा रहने का अनुमान है. हालांकि दोपहर में घूप निकलने के आसार भी हैं लेकिन हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है.

Source-news 18