किताब पकड़कर बहुत रोया बच्चा, टीचर से बोला- पढ़-पढ़ कर दिमाग खराब हो गया..!

सोशल मीडिया पर एक बच्चे का एक वीडियो तेजी से वायरल (वायरल वीडियो) हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे। अक्सर देखा जाता है कि पढ़ाई के नाम पर बच्चों के आंसू निकल आते हैं। कोई बीमारी का बहाना बना लेता है तो कोई फूट-फूट कर रोने लगता है। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसमें स्कूलों को बंद कर दिया गया है. ऑनलाइन क्लास कर रहे बच्चे। जहां बात कम है वहां खुले में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। एक बच्चे का वीडियो छाया हुआ है, जहां पढ़ाई के नाम पर रोने (रेगुलर स्टडी की वजह से बच्चे का रोना) आया और टीचर से शिकायत की।

वीडियो में दिख रहा है कि कई बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं.(शाब्दिक वर्णन)

तभी एक बच्चा फूट-फूट कर रोने लगता है। टीचर ने जब उससे कारण पूछा तो वह और जोर-जोर से रोने लगा। उन्होंने रोते हुए कहा- ‘मैंने इतना पढ़ाया है कि पढ़कर पागल हो गया हूं।’ यह सुनकर शिक्षक भी हंस पड़े।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

ये भी:-WORLD BREAKING : अदभुत..! मछुआरे की दुनिया की सबसे पुरानी मछली, करोड़ों साल बाद समुद्र की गहराई से निकली

इस वीडियो को 28 अप्रैल को ग्लास.ईटर्स नाम के पेज ने इंस्टाग्राम रील पर शेयर किया है, जिसे अब तक 11 लाख व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही अब तक 60 हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. पेज ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में मासूमियत लिखी है। इस वीडियो को उत्तराखंड का बताया जा रहा है.

एक यूजर ने लिखा, ‘लॉकडाउन में हर बच्चे का यही हाल है। इसलिए जल्द से जल्द स्कूल खोलने की जरूरत है। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस वीडियो को देखकर मुझे अपना बचपन याद आ गया। हम भी किताब देखकर आंसू बहाते थे। तीसरे यूजर ने लिखा, ‘बच्चे को रोता देख हंसी आ गई।’

ये भी:-CORONAVIRUS IN BIHAR: कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए  नीतीश सरकार  कर रही तैयारी…