सुहागरात पर ही हो गई दूल्हा-दुल्हन की मौत, यादगार बनाने के लिए किया था ये काम, लेकिन.

सुहागरात पर ही हो गई दूल्हा-दुल्हन की मौत, यादगार बनाने के लिए किया था ये काम, लेकिन.

परिवार में खुशी का महौल था…दूल्हे को हर कोई बधाई दे रहा था…अपनी नई जिंदगी को लेकर दुल्हन की भी खुशी का ठिकाना न था।एयरटेल के 3 धमाकेदार प्लान, रोजाना 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल, यूजर्स के बीच हिट हैं

लेकिन किसे पता था कि सुहागरात ही उनकी आखिरी रात साबित होगी। जी हां जहां कल तक शहनाइयों की गूंज सुनाई दे रही थी वहां आज मातम पसरा हुआ है। कल तक जिस चेहरे में हंसी रोके नहीं रूक रही थी उन्हीं की आंखें में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।

Suhagrat Par Dulha Dulhan ki Mout मिली जानकारी के अनुसार कैसरगंज थाने के गोड़़हिया नम्बर दो के गुल्लनपुरवा निवासी परशुराम यादव की लगभग आठ वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। परशुराम की दूसरी बेटी 22 वर्षीय पुष्पा यादव की मंगलवार को गोडड़हिया नम्बर चार निवासी प्रताप यादव पुत्र सुंदर यादव के साथ शादी हुई। बुधवार दोपहर बाद विदाई हुई। रात में सोने के बाद गुरुवार सुबह देर तक नव विवाहित प्रताप यादव व पुष्पा सोकर नहीं उठे। परिजनों ने शादी के खुमार के चलते ध्यान नहीं दिया।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

लेकिन जब काफी देर हो गई और दोनों नहीं जागे तब परिजनों ने जगाने को दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई आवाज न आने पर लोग घबरा उठे। किसी प्रकार खिड़की खोलकर लोग अंदर गए। दोनों की लाशें बिस्तर पर पड़ी पाई गईं। जिससे परिजनों मे हाहाकार मच गया। सूचना मिलने पर दरोगा हरेन्द्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। सीओ कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह व कैसरगंज एसएचओ राजनाथ सिंह व फील्ड यूनिट मौके पर पहुंच गई है। एसएचओ राजनाथ सिंह ने बताया कि घटना की तहकीकात की जा रही है ।