कर्मचारियों के ल‍िए सबसे बड़ी खुशखबरी, DA के ल‍िए होगी लाखों रुपये की बार‍िश

कर्मचारियों के ल‍िए सबसे बड़ी खुशखबरी, DA के ल‍िए होगी लाखों रुपये की बार‍िश

इसे देखे-क्या कर्मचारियों के वेतन में हजारों रुपये की बढ़ोतरी होगी? यह खुशखबरी आपको जल्द ही मिल सकती है

7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को फ‍िलहाल 42 प्रत‍िशत के ह‍िसाब से महंगाई भत्‍ता म‍िल रहा है. जुलाई 2023 से सरकार की तरफ से नया डीए लागू क‍िया जाएगा. हालांक‍ि इसका ऐलान स‍ितंबर-अक्‍टूबर तक होने की संभावना है.

इसके बाद कर्मचार‍ियों की सैलरी में अच्‍छा खासा इजाफा होगा. अभी तक आए AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से डीए के इस बार फ‍िर से 4 प्रत‍िशत बढ़ने की संभावना है. अगर ऐसा होता है तो डीए बढ़कर 46 प्रत‍िशत पर पहुंच जाएगा.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

चार प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता बढ़ने की उम्‍मीद

अभी मई और जून के AICPI इंडेक्‍स के नंबर आना बाकी हैं. बाकी चार महीनों की तरह इसमें भी तेजी आने की उम्‍मीद है. डीए के 4 प्रत‍िशत बढ़ने पर कर्मचारियों का सालाना महंगाई भत्ता (annual dearness allowance) बढ़कर 1,68,636 रुपये हो जाएगा. लेकिन, इसके लिए आपको पूरा गण‍ित समझना होगा.
जानकारों का अनुमान है क‍ि जुलाई 2023 में महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 4% बढ़ सकता है. यानी यह 42% से बढ़कर 46% हो जाएगा. अभी तक डीए का स्‍कोर 45 प्रत‍िशत के पार न‍िकल चुका है.

पे-बैंड 5400 वालों को म‍िलेगा 14,053 रुपये डीए
मई और जून का AICPI इंडेक्‍स का आंकड़ा यद‍ि 134.8 भी आता है तो महंगाई भत्‍ता बढ़कर 46 प्रत‍िशत होना तय है. अब अगर आप पे-बैंड 5400 पर डीए इजाफे के पड़ने वाले असर के बारे में बात करें तो सालाना सैलरी में 14,664 रुपये का अंतर आ रहा है. पे-बैंड 5400 की बेस‍िक सैलरी 30,550 रुपये है, इस ह‍िसाब से 42 प्रत‍िशत पर अभी सालाना महंगाई भत्‍ता 1,53,972 रुपये है. लेक‍िन यद‍ि इसमें 4 प्रत‍िशत का इजाफा होता है तो यह हर महीने बढ़कर 14,053 रुपये हो जाएगा. इस ह‍िसाब से सालाना महंगाई भत्‍ता 1,68,636 रुपये होता है.

यानी 5400 रुपये की पे-बैंड वाले कर्मचार‍ियों को सालाना आधार पर 14,664 रुपये का फायदा होगा. अभी हर महीने कर्मचार‍ियों को 12,831 रुपये का महंगाई भत्‍ता म‍िल रहा है, जो क‍ि बढ़कर 14,053 रुपये होने वाला है.