बेतिया में कथा नदी के तेज बहाव में बह गया पुल का अप्रोच, लगातार बारिश से बढ़ी परेशानी

मानसून के आने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। इसका असर शहर से लेकर गांवों तक बेतिया में देखा जा रहा है। सोमवार से लगातार हो रही बारिश के बीच गौनाहा के मरजाडी में पुल का संपर्क मार्ग बह गया। यह रास्ता कटहा नदी की तेज धारा को सहन नहीं कर सका। बहते रास्ते से गांव के करीब दो हजार की आबादी प्रभावित हुई है।

ये भी पढ़ें : बिहारः प्रेमी के घर पहुंचकर प्रेमिका ने किया बवाल, भरी पंचायत में कहा- शादी तो इसी से करुंगी

मरजाड़ी गांव भिटिहारवा पंचायत के अंतर्गत आता है। वहीं शहरी इलाकों में भी पानी की समस्या से जूझना पड़ा है। बारिश ने ड्रेनेज सिस्टम को लेकर नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है। मौसम विभाग ने इस साल अच्छे मानसून की भविष्यवाणी की है। इस भविष्यवाणी से शहरवासी डरे हुए हैं कि उनके लिए कोई बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। लोगों का कहना है कि सिर्फ तीन दिनों की चक्रवाती बारिश ने शहर को बदहाल कर दिया है। जगह-जगह जलजमाव हो गया है। उनके मुताबिक अगर मानसून के दौरान ज्यादा बारिश हुई तो स्थिति नारकीय हो जाएगी।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

ये भी पढ़ें : 22 रुपये में एक महीना चलेगा इंटरनेट, रिलायंस लेकर आया है 52 और 72 रुपया वाला सबसे जबरदस्त प्लान

सोमवार से लगातार हो रही बारिश के कारण मुख्य सड़कों के अलावा शहर के सभी वार्डों में भी पानी भर गया है। लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। बाजारों में ज्यादातर दुकानें बंद हैं। हालांकि लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बारिश के बीच नगर निगम के वाहन भी बंद नालों की सफाई में लगे रहे।