BREAKING:-टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट ने सरकार के सामने फिर रखी अपनी मांग..

प्रेस रिलीज:-

1. RTE-NCTE के सभी मापदंडों को पूरा करने वाले शिक्षकों को मिले पूर्ण वेतनमान
2. नवप्रशिक्षित शिक्षकों का अविलंब हो एरियर भुगतान
3. विरमन तिथि से ग्रेड का विभागीय आदेश जारी करे सरकार
4.पुरुष शिक्षकों को भी मिले स्थानांतरण का लाभ
5. शिक्षक समस्याओं पर तेज होगा संघर्ष
6. बीआरसीसी सीआरसीसी नियुक्ति में स्नातक ग्रेड शिक्षकों को प्राथमिकता दे विभाग

पटना/ 07-02-2021/ टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट प्रदेश पदाधिकारी मंडल की बैठक ऑनलाइन माध्यम से संपन्न हुई. बैठक में RTE -NCTE के सभी मापदंडों को पूरा करने वाले TET-STET शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान, पुरुष शिक्षकों को भी अन्तर जिला स्थानांतरण, योगदान की तिथि से ईपीएफ का लाभ, ग्रेच्यूटी का लाभ, नवप्रशिक्षित शिक्षकों के एरियर, नियमित वेतन भुगतान, विरमन तिथि से ग्रेड पे, बीआरसीसी सीआरसीसी नियुक्ति में स्नातक ग्रेड शिक्षकों को प्राथमिकता देने, सभी मध्य , मधमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नियमानुसार स्थाई प्रधानाध्यापकों की नीउक्ती समेत विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत बातचीत हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्डेय पाठक ने कहा कि ससमय वेतन भुगतान, एरियर भुगतान, इंडैक्स तीन, विरमन तिथि से ग्रेड पे, टर्मिनेशन समेत विभिन्न मसलों पर सरकार निरंकुश रवैया अपना रही है.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

नियोजित शिक्षकों के प्रति पूर्वाग्रह और घृणा का वातावरण बनाने में जूटी सरकार के खिलाफ शिक्षकों का संघर्ष नयी उर्जा के साथ फिर शुरु होगा. शिक्षा और शिक्षकों पर बढ़ते शोषण के खिलाफ शिक्षक चुप नही बैठनेवाले. इंडेक्स तीन, निउक्ती तिथि से ईपीएफ, ग्रेच्यूटी, बिना टीईटी प्रमोशन नहीं के मामले में संगठन सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। विरमन् तिथि से ग्रेड पे के मामले में जल्द अवमाननावाद दायर करेगी.

प्रदेश सचिव सकिर इमाम, अमित कुमार,नजीर हुसैन और संजीत पटेल ने कहा कि नवप्रशिक्षित शिक्षकों के एरियर भुगतान और नियमित वेतन भुगतान को लेकर सरकार का रुख निराशाजनक है.

प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी पांडेय, प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल विकास और प्रबंध समिति सदस्य प्रमोद कुमार ने कहाकी की RTE और NCTE के सभी मापदंडों के पूरा करने वाले शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान नहीं देकर TET/STET शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है. संगठन इन मसलों पर बहुत जल्द राज्य कमिटी की बैठक कर प्रखंड से लेकर राज्य तक संघर्ष तेज करने की दिशा में बढ़ेगी.

राहुल विकास
प्रदेश मीडिया प्रभारी
TSUNSS गोपगुट, बिहार।