बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सशस्त्र पुलिस बल विधेयक काला कानून है और इसे किसी भी हालत में सदन में पास नहीं होने दिया जाएगा। मंगलवार को 10, सर्कुलर रोड पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार 19 लाख रोजगार के वादे सहित जनहित के तमाम मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही इसलिए हमने विधानसभा घेरने का फैसला किया है। इस मौके पर उन्होंने राजद के मुखपत्र राजद समाचार का भी लोकार्पण किया।👉पटना में राजद कार्यकर्ताओं ने मचाया उत्पात, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
तेजस्वी का आह्वान, रुकना नहीं, थमना नहीं, निरंकुश सत्ता के समक्ष झुकना नहीं
बता दें कि तेजस्वी प्रसाद यादव आज होने वाले विधानसभा घेराव को लेकर सोमवार को ट्वीट कर आह्वान किया था कि रुकना नहीं, थमना नहीं, निरंकुश सत्ता के समक्ष झुकना नहीं। उन्होंने कहा कि हम राजद के साथियों संग बेरोजगारी व अन्य मुद्दों के साथ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेक के गठन के विरोध में विधानसभा का घेराव करेंगे।
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में आज युवा राजद ने बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, महंगाई, भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य, संविदाकर्मी, शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति सहित अन्य मुद्दों को लेकर विधानसभा घेराव कार्यक्रम बनाया है। source-hindustan