राजधानी पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग पूरी तरह बुझने से पहले सियासत सुलग गई है। राजद ने घटना की जांच की मांग कर दी है। वहीं तेज प्रताप यादव ने वीडियो शेयर कर बड़ा आरोप लगा दिया है।
विश्वेश्वरैया भवन की आग ने बिहार की सियासत सुलगा दी है। विपक्ष ने इसके लिए सरकार पर हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने घटना की जांच के की मांग के साथ ही फायर सेफ्टी की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है।
वहीं उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने वीडियो शेयर कर आरोप लगाया है कि सारे घोटालों की फाइलें जला दी गईं। उनकी पार्टी राजद ने भी पूरे मामले की जांच की मांग की है।
तेजस्वी यादव ने लिया अपनी मां का नाम …तेजस्वी यादव ने कहा कि आग लगी या लगाई गई यह जांच का विषय है। बिहार में आपदा प्रबंधन और प्रशासन कैसे काम कर रहा है उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग बुझाने में इतनी देर लग गई।
तेजस्वी ने कहा कि हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आपदा प्रबंधन विभाग के पास संसाधन तक नहीं हैं। हमनें और मां राबड़ी देवी (Ex CM Rabri Devi) ने अपने फंड से अपने क्षेत्र के लिए जो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां दी थीं, उससे आग बुझाई गई है। एयरपोर्ट से गाड़ियां मंगवाई गई है। कल्पना की जा सकती है कि आपदा विभाग की क्या स्थिति है।
सारे घोटालों की फाइलें जला दीं …वहीं तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे कार से विश्वेश्वरैया भवन के सामने से गुजरते हुए कह रहे हैं कि बड़ी भयंकर आग लगी है। लगता है सारे घोटालों की फाइलों को जला दिया गया है।
इधर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि विश्वेश्वरैया भवन सरकार का महत्वपूर्ण स्थान है, जहां कई महत्वपूर्ण विभाग हैं। वहां आग लगना सवालों के घेरे में है। आग लगी या लगाई यह जांच का विषय है। पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।
इधर राष्ट्रीय जनता ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधा है। कहा है कि 17 साल से सरकार पर अपना एकाधिकार, वर्चस्व बनाए रखने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग अपने पास दबोचे हुए हैं लेकिन विभाग तो इनसे संभल नहीं रहा। राज्य तो बहुत दूर की बात है।