तेजप्रताप यादव फिर चर्चा में, अब बोले- मेरा भाषण सुनने आया था भूत फिर…

पटना. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हमेशा कुछ ऐसा करते हैं या बोलते हैं कि वो चर्चा में बन जाते हैं. एक बार फिर तेजप्रताप ने ऐसा ही एक बयान दिया है जिसकी चर्चा देशभर में हो रही है. दरअसल वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपने ही आवास पर एक फेसबुक लाइव कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें भूत दिखा. इस बात को सुनकर सभी हैरान रह गए लेकिन फिर उन्होंने बताया कि मैंने सपने में भूत को देखा था. उन्होंने बताया कि सपने में वे अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर में आई बाढ़ का जायजा लेने गए थे वहीं पर उन्हें भूत दिखा।

Also read-DARBHANGA AIRPORT NEWS: बारिश में भीगते हुए दरभंगा एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ रहे यात्री, आ रही हैं भारी दिक्कतें…

भोलेनाथ का नाम लिया
उन्होंने कहा कि वहां ताड़ पर एक भूत बैठा था, अचानक मेरी उस पर नजर पड़ी. वह मुझे कुछ बताना चाहता था लेकिन मैंने भोलेनाथ का नाम लिया तो वो भाग खड़ा हुआ. उन्होंने आगे कहा कि दरअसल वो मेरा भाषण सुनने के लिए आया हुआ था. तेज प्रताप की इस बात पर कार्यकर्ताओं ने जमकर तालियां बजाईं और हंसी के फव्वारे भी छूटेे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

नए कुर्ते से कोई नेता नहीं बनता
तेज प्रताप यादव ने समर्थकों के बीच अपने पिता लालू प्रसाद यादव के संघर्ष के कहानियों को बयान करते हुए कहा की सिर्फ नया कुर्ता पजामा सिलवा लेने और बढ़िया परफ्यूम लगा लेने से ही नेता नहीं बना जाता. पिता लालू प्रसाद यादव जब गोपालगंज के फुलवरिया में पैदा हुए थे तो किसी ने नहीं सोचा था 1 दिन इतने बड़े नेता बनेंगे पर पिताजी ने संघर्ष का रास्ता चुना और लगातार सड़क पर रहकर लोगों के लिए संघर्ष करते रहे और लाठियां खाई उसके बाद इतने बड़े नेता बने।

जातीय जनगणना को लेकर उतरेंगे सड़क पर
तेज प्रताप यादव ने लोगों के बीच जातीय जनगणना कराने की मांग को मजबूती से रखते हुए कहा कि 7 अगस्त को आरजेडी सड़क पर उतरेगी और आंदोलन करेगी. बिहार के साथ देशभर में जातीय जनगणना होनी ही चाहिए ताकि पता चल सके किसकी कितनी हिस्सेदारी है. तेज प्रताप ने कहा जातीय जनगणना के लिए आंदोलन करना होगा और सड़कों पर संघर्ष करना होगा तभी हक मिलेगाा।

Source-news 18