मुजफ्फरपुर , वरीय संवाददाता | डीएलएड परीक्षा में फेल शिक्षकों को सेवामुक्त किया जाएगा । एनआईओएस से 18 महीने के डीएलएड कोर्स की परीक्षा पास नहीं करने वाले शिक्षकों पर अब विभाग कार्रवाई की तैयारी में है।
मामला जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यरत अनट्रेंड शिक्षकों का है जिन्हें 18 महीने का डीएलएड कोर्स कराया गया था । मार्च 2019 तक सभी अनट्रेंड शिक्षकों को ट्रेनिंग पूरा करने का आदेश था।
भारत सरकार के तात्वावधान में इसके लिए एनआईओएस का 18 महीने का डीएलएड कोर्स का संचालन किया गया । प्रशिक्षण अवधि से वेतन भुगतान को लेकर उठे मामले के बाद ट्रेंड और अनट्रेंड शिक्षकों की खोज शुरू हुई तो पता चला कि दर्जनों शिक्षक इसमें पास नहीं हो पाए । मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों में यह संख्या अलग – अलग है।
निदेशक ने मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों से ऐसे शिक्षकों की सूची मांगी है । डीपीओ स्थापना जमालुद्दीन ने शुक्रवार को बताया कि इस संबंध में पहले भी निर्देश आ चुका है । प्रशिक्षण पूरा करने के बाद जो शिक्षक परीक्षा में पास नहीं हो पाए , उन्हें सेवामुक्त करना है।
डीएलएड की मुख्य परीक्षा अथवा पूरक परीक्षा में सम्मिलित शिक्षक जो परीक्षा में पास हुए , उन्हें रिजल्ट प्रकाशन की तिथि से वेतन भुगतान किया जाना है । जिले में कुल 14 हजार शिक्षकों ने इसके तहत ट्रेनिंग की थी ।