आगामी पर्व-त्यौहार रामनवमी, गुड फ्राइडे, महावीर जयंती को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि कहा कि रामनवमी, गुड फ्राइडे, महावीर जयंती पर्व-त्यौहारों को जिले में पूर्ण शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना है।
इसे देखते हुए सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को सजग एवं सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वेहन करने का निर्देश दिया। साथ ही ऐहतियातन सभी कार्रवाई ससमय सुनिश्चित करने को कहा। सभी जगह शांति समिति की बैठक अनिवार्य रूप से करने पर बल दिया गया।
रामनवमी आदि को लेकर निकलने वाले जुलूस आदि के लिए लाईसेंस आवश्यक बताई गई। बिना लाईसेंस के जुलूस पर प्रतिबंध लगाने को कहा। साथ ही डीजे संचालन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया।
उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च करने तथा हमेशा अलर्ट का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। इस दिशा में रूट का सत्यापन को आवश्यक बताया गया। इसे ध्यान में रखते सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी को इसे सुनिश्चित कराने को कहा गया।
वहीं सोसल मीडिया पर नजर रखने के लिए साईबर सेल को सक्रिय कराने के साथ साथ ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, अपर समाहर्ता सह डीपीअीआरओ अनिल राय सहित सभी एसडीएम, सभी एसडीपीओ, सभी बीडीओ, सीओ, एसएचओ आदि उपस्थित रहे।