रोजगार को लेकर देश भर में हो रहे सवाल-जवाब के बीच SSC यानी कि कर्मचारी चयन आयोग ने 20 जून 2022 को एक नोटिफिकेशन जारी किया. नोटिफिकेशन में लिखा था कि SSC जल्द ही नई भर्ती जारी करने जा रहा है.
पूरे 70 हजार पदों के लिए. नोटिफिकेशन में कहा गया कि देश में रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया को बढ़ाने के लिए कमीशन लगभग 70,000 अतरिक्त पदों पर भर्तियां करेगी. इन भर्तियों के लिए कुछ समय में नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. 70,000 अतरिक्त पदों पर भर्ती की बात तो ठीक है, पर SSC जैसे भर्ती बोर्ड ने पिछले कुछ सालों में कितने पदों पर भर्तियां की और कौन सी भर्ती कहां और किस स्टेज में अटकी पड़ी है, ये भी जानना जरूरी है.
SSC के तीन प्रमुख एग्जाम :- सबसे पहले SSC का काम समझिए. SSC.यानी स्टाफ सेलेक्शन कमीशन. यह केंद्र सरकार के विभागों में भर्ती करने वाली एक प्रमुख संस्था है. यह इस कमीशन का काम देश के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप-बी(नॉन गैजेटेड) और ग्रुप-सी(नॉन टेक्निकल) पदों पर भर्ती करना है. ये भारत सरकार के अंतर्गत आने वाली देश के सबसे बड़े भर्ती आयोगों में से एक है. इसके अलावा साल 2016 से ये कमीशन ग्रुप-बी(गैजेटेड) पोस्ट की कुछ भर्तियां भी करता है.
SSC तीन प्रमुख एग्जाम कराती है. CGL यानी कि कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम. इसके माध्यम से विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में बी और सी ग्रेड के अधिकारियों की भर्ती होती है. ये परीक्षा चार चरणों में होती है. टियर- 1 और 2 का एग्जाम ऑब्जेक्टिव होता है. टियर-3 डिस्क्रिप्टिव होता है, इसमें निबंध और लेटर लिखना होता है. टियर-4 कम्प्यूटर बेस्ड स्किल टेस्ट होता है.
दूसरा CHSL यानी Combined Higher Secondary level Exam. इसके जरिए केंद्र सरकार लोवर डिविजनल क्लर्क, पोस्टल असिस्टेंट, कोर्ट क्लर्क और डेटा इंट्री ऑपरेटर जैसे पदों के लिए भर्ती करती है. CHSL की परीक्षा तीन चरणों में होती है. टियर 1 में ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते हैं. टियर 2 में डिस्क्रिप्टिव एग्जाम होता है यानी कि पेन और पेपर वाली परीक्षा. टियर 3 में टाइपिंग और डेटा इंट्री स्पीड का टेस्ट होता है.
तीसरा होता है MTS यानी कि मल्टी टास्किंग स्टाफ. ये एग्जाम विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में ग्रेड-सी (नॉन-क्लर्क) की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है. MTS दो टियर में होता है. पहले स्टेज में ऑब्जेक्टिव एग्जाम होता है. दूसरे में डिस्क्रिप्टिव पेपर होता है. इसमें भी कॉपी-पेन से निबंध और लेटर लिखना होता है.
पिछले 5 सालों में SSC ने कितने लोगों को दी नौकरी?
SSC की वार्षिक रिपोर्ट 2020-21 के अनुसार आयोग ने 12 ऑल इंडिया एग्जाम आयोजित कीं. इन परीक्षाओं के लिए 1 करोड़ से भी ज्यादा आवेदन आए थे. इसके अलावा SSC ने CHSL 2019 का एग्जाम भी कराया, जिसके लिए 41 लाख से ज्यादा लोगों ने अप्लाई किया था. CHSL, SSC का सबसे बड़ा एग्जाम माना जाता है.
SSC ने 2020-21 के दौरान 68,533 उम्मीदवारों को अलग-अलग पोस्ट के लिए चुना था
रिपोर्ट के मुताबिक SSC ने 2020-21 के दौरान 68,533 उम्मीदवारों को अलग-अलग पोस्ट के लिए चुना था. इसके अलावा 358 उम्मीदवारों को सेलेक्शन पोस्ट के लिए भी चुना गया था. वहीं साल 2021-22 में भर्ती प्रकिया में गिरावट देखने को मिली. केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने 6 अप्रैल 2022 को संसद में एक सवाल के जवाब में बताया था कि साल 2021-22 में एसएससी ने सिर्फ 29,653 पदों पर ही भर्तियां की.
इस दौरान कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने पिछले 5 साल यानी 2017-18 से 2021-22 के दौरान SSC और UPSC द्वारा की गई भर्तियों की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया था कि इन पांच सालों में SSC ने 1,85,734 पदों के लिए वैकेंसी निकाली और 1,74,744 पदों पर नियुक्ति दी. इसी दौरान UPSC ने 27, 764 पदों पर भर्ती निकाली और 24, 836 को नियुक्ति दी. यानी कि पिछले पांच साल में SSC और UPSC ने मिलकर 1,99, 580 पदों पर भर्ती की. जबकि 2, 13, 498 पदों पर भर्ती निकाली गई.
सालाना होने वाली भर्तियों का क्या हाल?
SSC हर साल CHSL, MTS और CGL की परीक्षा करवाता है. लेटलतीफी के लिए मशहूर SSC की इन भर्तियों का पिछले 3 साल में क्या स्टेटस रहा है, आइए जानते हैं.
CHSL- CHSL 2019 में 4684 पदों पर वेकेंसी आई थी. एग्जाम का फेज-1, अक्टूबर 2020 में कराया गया था. फेज-2 एग्जाम हुआ फरवरी 2021 में और फेज-3 हुआ नवंबर 2021 में. फाइनल रिजल्ट जारी हुआ फरवरी 2022 को. माने ये भर्ती फाइनल हो गई है.
वहीं CHSL 2020 में 4726 पदों के लिए भर्ती आई थी. जिसका फेज 1 एग्जाम साल 2021 में अप्रैल से अगस्त महीने के बीच कराया गया था. फेज 2 हुआ जनवरी 2022 में. फेज 3 जुलाई 2022 में होना प्रस्तावित है. माने CHSL 2020 के पदों को अभी तक भी भरी नही जा सका है.
CHSL 2021 की बात करें तो इसके लिए रेजिस्ट्रेशन मार्च 2022 में हुए थे. फेज 1 की परीक्षा जून 2022 में कराई गई है.
CGL-CGL 2019 भर्ती में कुल पदों की संख्या 8428 थी. फेज 1 एग्जाम मार्च 2020 में आयोजित हुआ. फेज 2 15 से 18 नवंबर 2020 में कराया गया. वहीं फेज 3 एग्जाम 22 नवंबर 2020 से कराया गया था. फाइनल रिजल्ट 8 अप्रैल 2022 को जारी किया गया था.
CGL 2020 में 7035 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए थे. इसका फेज 1 एग्जाम हुआ अगस्त 2021 में. फेज 2 हुआ जनवरी 2022 में. वहीं फेज 3 फरवरी 2022 में आयोजित किया था. ये भर्ती अभी तक फाइनल नही हो पाई है.
इसके अलावा CGL 2021 के फेज 1 का एग्जाम हो पाया है जो कि इसी साल अप्रैल के महीने में हुआ था. यानी SSC के दो सबसे बड़े एग्जाम CHSL व CGL दोनों की पिछले दो साल की भर्तियां भी अभी तक पूरी नही की जा सकी हैं.
MTS- MTS 2019 में 9069 पदों पर भर्ती निकली थी. फेज 1 एग्जाम हुआ अगस्त-सितंबर 2019 में. वहीं फेज 2 एग्जाम हुआ नवंबर 2019 में. इसका फाइनल रिजल्ट मार्च 2021 में जारी किया गया था.
MTS 2020 में 3972 पदों के लिए भर्ती निकली थी. फेज 1 एग्जाम हुआ अक्टूबर 2021 में. फेज 2 कराया गया मई 2022 में जिसका की रिजल्ट आना अभी बाकी है. माने ये भर्ती भी अभी तक पूरी नही हो सकी है. इसके अलावा MTS 2021 का फेज 1 एग्जाम इस साल जुलाई के महीने में प्रस्तावित है.
40.78 लाख पदों में से 21.75% पद खाली
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यूनियन बजट 2022-23 के आंकड़ों पर अगर नजर डाली जाए तो केंद्र सरकार के अंतर्गत 34.65 लाख लोग काम कर रहे हैं. ये आंकड़े 1 मार्च 2022 तक के हैं. डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर की 2019-20 की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार में स्वीकृत 40.78 लाख पदों में से 21.75% पद खाली पड़े हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार में 92% लोग इन पांच मिनिस्ट्रीज या डिपार्टमेंट में काम कर रहे हैं- रेलवे (लगभग 40%), गृह विभाग (लगभग 30%), डिफेंस (12%), डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट (5.5%) और डिपार्टमेंट ऑफ रिवेन्यू (3% से ज्यादा).
केंद्र सरकार में कितनी रिक्तियां?
राज्य सभा में मंत्री जितेंद्र सिंह का जवाब.
3 फरवरी 2022 को केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्य सभा को बताया कि 1 मार्च 2020 तक केंद्र सरकार में कुल 8 लाख 72 हजार 243 पद खाली थे. वहीं पिछले साल जुलाई 2021 में सिंह ने राज्य सभा में बताया था कि 1 मार्च 2020 तक ग्रुप-ए में 21,255, ग्रुप-बी में 94,842 और ग्रुप-सी में 7, 56, 146 पद खाली हैं.