ठाकुरगंज (किशनगंज) : ठाकुरगंज नगर स्थित दिगंबर जैन धर्मशाला में शनिवार की देर शाम किशनगंज के एसपी रहे कुमार आशीष को एक समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। किशनगंज में हमेशा असहाय व जरूरतमंदों की सेवा के लिए तत्पर रहते हुए खाकी की नई छवि पेश करने वाले एसपी डा. कुमार आशीष को स्थानीय गणमान्य नागरिकों व पुलिस कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी।
एसपी ने किशनगंज में तीन वर्षों से अधिक समय सेवा दी। अपने कार्यकाल में जिले के सद्भावपूर्ण माहौल की प्रशंसा करते हुए अपने पुलिस जीवन का बेहतरीन कार्यकाल बताया। इस दौरान उन्होंने ठाकुरगंज से आत्मीय लगाव होने की बात कहते हुए अपने कार्यकाल में घटित कई घटनाओं का जिक्र किया और कहा कि हमेशा ठाकुरगंज के नागरिकों का सहयोग हमें मिला है। उन्होंने कहा कि किशनगंज में कार्यकाल के दौरान काफी सीखने को मिला और जनता का सहयोग व प्यार भरपूर मिला।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक नौशाद आलम ने एसपी के कार्यकाल की तारीफ करते हुए उन्हें जनता के दिल में जगह बनाने वाला एसपी बताया। पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने भी एसपी के कार्यकाल की प्रशंसा की और किशनगंज को अपराधमुक्त के साथ नशामुक्त बनाने के कार्यों व प्रयासों पर धन्यवाद दिया।
इस मौके पर नपं ठाकुरगंज के पूर्व उपाध्यक्ष व वरिष्ठ नागरिक जगत नारायण चौधरी, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, पूर्व पार्षद सिकंदर पटेल, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि मुस्ताक आलम, टीसीसी अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, नागराज नखत नंद किशोर गाड़ोदिया, पन्ना सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन, कनकपुर मुखिया प्रतिनिधि सोहेल अख्तर, पटेशरी मुखिया प्रतिनिधि दिलशाद राही, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप साह व खालिक अंसारी, पूर्व मुखिया शौकत अली, कांग्रेस जिला सचिव रमेश जैन, ई. शेखर चंद्र अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।