मुजफ्फरपुर जिले के बकरीद को लेकर दो दर्जन थाना क्षेत्रों में विशेष सतर्कता

मुजफ्फरपुर। ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट पर है। उत्सव के शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर डीएम प्रणव कुमार और एसएसपी जयंत कांत ने संयुक्त आदेश जारी किया है। इसके अनुसार सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे।

अभी अभी : योगी ने दिया आदेश, बकरी ईद पर लिया फैसला https://youtu.be/reSAcVj0UxQ

सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के आयोजन (सरकारी और निजी) पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं, जिले के 24 थाना क्षेत्रों के संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने घर में ही नमाज पढ़ने की अपील की है। असामाजिक तत्वों, अफवाह फैलाने वालों और इंटरनेट मीडिया का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। कानून व्यवस्था के लिए जिले में 246 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

पूर्व अनुमंडल क्षेत्र में 107 और पश्चिम में 139 मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी प्रतिनियुक्त हैं। इसके अलावा एसडीओ, डीएसपी अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था के सामान्य प्रभारी होंगे। उन्हें अपने स्तर से पुलिस अधिकारी, बल और मजिस्ट्रेट तैनात करने के लिए भी कहा गया है। अतिरिक्त कलेक्टर राजेश कुमार और सिटी एसपी राजेश कुमार कानून व्यवस्था के प्रभारी पुलिस अधीक्षक होंगे। जिला नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे कार्यरत रहेगा, प्राप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई के लिए स्थानीय पीआईआर में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यहां तीन वरिष्ठ अधिकारी और 12 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जिला नियंत्रण कक्ष गुरुवार रात 10 बजे तक क्रियाशील रहेगा।

जिला नियंत्रण कक्ष नं.

0621- 2212377 और 2216275 स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए विशेष निर्देश

नियंत्रण कक्ष में एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ ही आवश्यक दवा व पैरा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए गए हैं। इसके अलावा सभी स्वास्थ्य केंद्रों और उप केंद्रों को भी चालू रखा जाएगा। संबंधित विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति व साफ-सफाई के निर्देश दिए गए हैं। इन थाना क्षेत्रों पर रहेगा विशेष ध्यान

नगरीय क्षेत्र के नगरों के अतिरिक्त ब्रह्मपुरा, मिथनपुरा, सदर एवं काजी मोहम्मदपुर, मुशहरी, सकरा, गायघाट, औराई, हथोरी, मीनापुर, सिवाईपट्टी, पीर, बोचन, पारू, देवरिया, साहेबगंज, बरुराज, मोतीपुर, कांटी, करजा सरैया, कुधनी और मनियारी थाना क्षेत्रों के संवेदनशील स्थानों का चयन कर यहां विशेष निगरानी रखने को कहा गया है।