कुछ इस अंदाज में राजपथ पर दिखी अयोध्या के राम मंदिर की झलक, झांकियों में ऐसे समाया भारत

कोरोना से जंग के बीच देश आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राजपथ पर भी गणतंत्र दिवस का जश्न जारी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज (मंगलवार) सुबह राजपथ पर तिरंगा फहराया। परंपरा के मुताबिक, झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान हुआ और महामहिम को 21 तोपों की सलामी दी गई। अब राजपथ पर देश के अदम्य शौर्य का प्रदर्शन यानी परेड जारी है, जहां दुनिया भारत की सांस्कृतिक विरासत की झलक भी देख रही है।

इससे पहले पीएम मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भारत पहली बार राफेल लड़ाकू विमानों की उड़ान के साथ टी-90 टैंकों, समविजय इलेक्ट्रॉनिक युद्धक प्रणाली, सुखोई-30 एमके आई लड़ाकू विमानों समेत अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करेगा। गणतंत्र दिवस पर इस बार कोई चीफ गेस्ट यानी विदेशी मेहमान नहीं है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस बार गणतंत्र दिवस पर कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। तो चलिए जानते हैं आज देश कैसे मना रहा है गणतंत्र दिवस।

Input: Live Hindustan

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Leave a Comment