मधेपुरा : जिले के शहरी क्षेत्र में अब स्मार्ट प्री-पेड बिजली मीटर लगेगा। इसके लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। स्मार्ट प्री-पेड बिजली मीटर लग जाने से जहां उपभोक्ताओं को सुविधा मिलेगी। वहीं विभाग को भी राजस्व वसूली में मदद मिलेगी।
उक्त बातें डीएम श्याम बिहारी मीणा ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में स्मार्ट प्री-पेड बिजली मीटर लगाने के कार्य का शुभारंभ दीप जलाकर करते हुए कही। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि सरकार के इस नई योजना में सहयोग करें। ऊर्जा परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधाओं पर ध्यान देकर उसका तत्काल निवारण करें। प्रथम चरण में मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा। मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र में 14 हजार उपभोक्ताओं के घर में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाया जाएगा।
इसके बाद मुरलीगंज समेत अन्य नगर निकायों में कुल 36 हजार उपभोक्ताओं के घर पर स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाया जाएगा। नि:शुल्क लगाया जाएगा प्री-पेड मीटर अधीक्षण अभियंता अजय कुमार रत्नाकर ने बताया कि नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा चयनीत एजेंसी ईईएसएल तथा ईडीएफ के अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा स्मार्ट प्री-पेड मीटर नि:शुल्क लगाया जाएगा। उपभोक्ताओं के यहां प्री-पेड मीटर लगने के उपरांत उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मीटर रिचार्ज के लिए मैसेज या एसएमएस भेजा जाएगा। उपभोक्ता प्री-पेड मीटर रिचार्ज बिहार बिजली स्मार्ट मीटर एप के अलावा पूर्व के भांति अन्य सभी माध्यमों यानी बिजली विभाग का काउंटर, बिहार बिजली बिल पे एप, पेटीएम तथा बीबीपीएस के माध्यम से कर सकते हैं। प्रथम रिचार्ज के लिए मैसेज प्राप्त होने के बाद पहले रिचार्ज के लिए तीन दिनों का समय दिया जा रहा है यानी उपभोक्ताओं द्वारा रिचार्ज नहीं किए जाने पर वे तीन दिन तक बिजली का उपयोग कर पाएंगे। उसके बाद बिजली स्वत: कट जाएगी।
दस महीने में किश्तवार पहले के बकाए राशि का भुगतान कर सकते हैं ग्राहक पूर्व के मीटर के खपत के आधार पर पूर्व के बिजली बिल बकाए की राशि के भुगतान के लिए उपभोक्ताओं को 10 महीने यानी 300 दिन में किश्तों में भुगतान करने की सुविधा प्रदान की गई है। यानी प्रतिदिन 10 रुपए की कटौती की जाएगी। पूर्व के बकाए की किश्त की राशि की कटौती मीटर लगने के एक माह बाद शुरू की जाएगी। पहले उपभोक्ताओं को आनलाइन बिल जमा करने मे 1.5 प्रतिशत की छूट थी अब इसे बढ़ाकर तीन प्रतिशत कर दिया गया है। स्मार्ट प्री-पेड मीटर से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत अथवा जानकारी उपभोक्ता 1912 नंबर पर संपर्क कर ले सकते हैं। कार्यक्रम में सदर एसडीओ नीरज कुमार, कार्यपालक अभियंता परियोजना राजीव रंजन, कार्यपालक विद्युत अभियंता आपूर्ति अमित कुमार, राजस्व पदाधिकारी राजेश कुमार, सहायक विद्युत अभियंता आनंद कुमार यादव, कनीय अभियंता सुशील कुमार, ईएसएल के रविरंजन, ईडीएफ के अश्विनी कुमार सेठी, आइटी मैनेजर प्रवीण कुमार, लेखा सहायक वालेश्वर कुमार, कनीय सारणी पुरूष समर कुमार, संजय कुमार, किशोर भारती, देवनारायण कुमार, मु.जब्बार आदि उपस्थित थे।