मुजफ्फरपुर/समस्तीपुर। अभी एक सप्ताह भी नहीं हुए और मौसम में बदलाव के फिर से संकेत मिलने लगे हैं। इसकी शुरुआत आज से ही होगी। दोपहर बाद फिर से आसमान में बादल दिखने की संभावना है। वैसे आज बारिश होने की आशंका बहुत कम है। गुजरते वक्त के साथ आसमान में बादल घने हाते जाएंगे। पुरबा हवा चलेगी। इस वजह से तापमान में कोई बहुत अधिक कमी होने की संभावना नहीं है। बावजूद सावधानी रखना ही उचित होगा।
10 फरवरी के आसपास कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा
डा. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग के वैज्ञानिक डा. ए सत्तार ने दी। 13 फरवरी तक के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि पूर्वानुमान की अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में अगले एक-दो दिनों में आसमान में हल्के बादल आ सकते है। इस अवधि में ज्यादातर स्थानों पर मौसम के शुष्क रहने की संभावना है। वहीं 10 फरवरी के आसपास कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इस अवधि में अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 9 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान है। औसतन 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मुख्यतः पछिया हवा चलने की संभावना है। जबकि 10 फरवरी को पुरवा हवा चल सकती है। सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 90 प्रतिशत तथा दोपहर में 50 से 60 प्रतिशत रहने की संभावना है।
तैयार फसलों की कटाई सावधानी पूर्वक करें
किसानों के लिए जारी समसामयिक सुझाव में कहा गया है कि 10 फरवरी को कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा की संभावना को देखते हुए किसान हल्दी एवं ओल की तैयार फसलों की खुदाई एवं राई-सरसों की तैयार फसलों की कटाई सावधानी पूर्वक करें। समय से बोयी गयी गेहूं की फसल जो गाभा की अवस्था में आ गई हो 30 किलोग्राम नेत्रजन प्रति हेक्टेयर की दर से उपरिवेशन करें।