राजद समर्थकों को झटका, लालू फिलहाल बिहार नहीं आ रहे, राबड़ी ने यह बताया कारण

राजद प्रमुख लालू यादव के चार साल बाद 20 अक्टूबर को बिहार आने और उपचुनाव में प्रचार करने की बातें कही जा रही थीं। लालू का नाम भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने ऐसी बात कह दी जिससे राजद समर्थकों को झटका लगा है। राबड़ी के अनुसार फिलहाल साहब (लालू) बिहार नहीं आ रहे हैं। राबड़ी के अनुसार उनकी तबीयत ठीक नहीं है।

राबड़ी के बयान के बाद बिहार में होने वाले दो सीटों कुशेश्वरास्थान और तारापुर उपचुनाव में लालू के प्रचार की बातों पर विराम लग गया है। राबड़ी देवी ने कहा कि लालू यादव बीमार हैं और उनका दिल्ली में इलाज चल रहा है। ऐसे में वो अभी बिहार नहीं आएंगे।

राबड़ी देवी गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। दिल्ली जाने से पहले राबड़ी देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव का दिल्ली में इलाज चल रहा है। वह फिलहाल बिहार नहीं आएंगे। उपचुनाव को लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि दोनों सीटों पर आरजेडी की जीत तय है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए आरजेडी ने 20 लोगों को स्टार प्रचारक बनाया है। इस लिस्ट में पहला नाम पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का ही है। इसके बाद आरजेडी के नेताओं की ओर से कहा जाने लगा कि लालू यादव बिहार आएंगे और तारापुर और कुशेश्वरास्थान में पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

इससे पहले राबड़ी देवी 10 अक्टूबर को पटना आई थीं। तेज प्रताप के बगावती तेवर को देखते हुए राबड़ी देवी दिल्ली से पटना आने पर एयरपोर्ट से सीधे तेज प्रताप के सरकारी आवास पर पहुंच गई थीं। हालांकि तेज प्रताप आवास पर नहीं थे, ऐसे में उनकी मुलाकात तेज प्रताप से नहीं हो सकी थी। अगले दिन तेजस्वी के सिवान रवाना होने पर तेज प्रताप मां से मिलने पहुंचे। मां से बातचीत के बाद सबकुछ ठीक होने की बात कही जा रही है। तेज प्रताप ने भी साफ कर दिया कि वह उपचुनाव में राजद के खिलाफ प्रचार नहीं करेंगे। तेजस्वी को भी मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया है।

Source-hindustan