BIHAR:- पद ग्रहण करते ही बोले शिक्षा मंत्री, बोले शिक्षक अपना दायित्व निभाए, उन्हें हक के लिए..

BIHAR में कैबिनेट विस्तार में BJP के 9 और जदयू के 8 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. ऐसे में अब नवनियुक्त मंत्री अपने अपने विभाग में पदभार ग्रहण कर रहे हैं. ऐसे में बिहार के नवनियुक्त शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने शपथ ग्रहण करते हुए कहा कि हम शिक्षकों के लिए सुविधापूर्ण माहौल बनाएंगे लेकिन वे शिक्षा का बेहतर माहौल बनाएं. आपको बता दें कि इससे पहले बिहार में शिक्षा मंत्री की जिम्मेदारी अशोक चौधरी के पास था.

विजय चौधरी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता सरकारी शिक्षण संस्थाऩों को बेहतर बनाने की है ताकि छात्रों को निजी संस्थानों में जाने की जरूरत न पड़े. शिक्षा व्यवस्था में सुधार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि योग्य शिक्षक आएं. फिलहाल जो शिक्षक है, वे अपना 100 फीसदी दें तो बदलाव दिखने लगेगा.

आपको बता दें कि बिहार में कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था. ऐसे में अब एक बार फिर से स्कूलों को सुचारू रूप से जारी करने की कबायत तेज हो गई है. कॉलेज और विश्वविद्यालय के साथ ही अब हाई स्कूल तक की पढ़ाई शुरू कर दी गई है. अब प्राथमिक स्कूलों के खोलने की बात कही जा रही है. ऐसे में अब देखना है कि सरकार कितने दिनों में सरकारी स्कूलों को खोलती है.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join