शिवहर जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक से छोटा विजय ने दर्ज की बड़ी जीत, मनोरमा को 7767 मतों से हराया

मुजफ्फरपुर। पंचायत चुनाव के तहत शिवहर जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड में हुए मतदान के बाद मंगलवार को मतगणना जारी है। प्रशासनिक व्यवस्था के बीच शहर स्थित श्री नवाब हाईस्कूल में जारी मतगणना के तहत बारी बारी से चुनाव परिणाम जारी हुआ। जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक से विजय कुमार सिंह उर्फ छोटा विजय ने बड़ी जीत दर्ज की हैं। उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी मनोरमा त्रिवेदी को सात हजार 767 मतों से हराया। जबकि श्यामपुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया सुधा प्रकाश को करारी हार मिली हैं। वह लगातार तीन बार से चुनाव जीत रही थी। इस बार प्रकाश कुमार उर्फ गोलू ने यहां से जीत दर्ज की हैं।

जहांगीरपुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया रवि कुमार ने दोबारा जीत दर्ज की हैं। नयागांव पूर्वी पंचायत से मुखिया पद पर साधना देवी ने जीत दर्ज की हैं। साधना देवी पूर्व हिस्ट्रीशीटर श्रीनारायण सिंह की भाभी और मुजफ्फरपुर में अपराधियों द्वारा मारे गए नवल सिंह की पत्नी हैं। इस सीट से श्रीनारायण सिंह मुखिया रह चुके है। पिछले चुनाव में श्रीनारायण सिंह की मां मुखिया चुनी गई थी। दो -दो बेटों की हत्या के चलते इस बार वह चुनाव नही लड़ी थी। लिहाजा साधना मैदान में थी। उधर, नयागांव पश्चिमी पंचायत से शमा परवीन मुखिया चुनी गई हैं। इधर, मकसूदपुर कररिया से निवर्तमान प्रखंड प्रमुख सरिता देवी दोबारा पंचायत समिति सदस्य चुनी गई है।

सीतामढ़ी के सोनबरसा में पहले दिन 153 अभ्यर्थी ने पर्चा दाखिल किया

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार से सीतामढ़ी के सोनबरसा में नामांकन दाखिल शुरू किया गया है। ग्यारह बजे से शुरू हुए नामांकन प्रक्रिया शाम चार बजे तक चली।पहले दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 153 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें मुखिया पद हेतु मढिया पंचायत से अनिता देवी , पिपरा परसाईंन से चुल्हिया देवी समेत 14 महिला व 5 पुरुष , शामिल है इसी तरह पंचायत समिति सदस्य के लिए महिला 12 पुरुष 5 ,सरपंच पद के लिए 3 महिला व 4 पुरुष ,वार्ड सदस्य पद के लिए महिला 31 पुरुष 49,वहीं ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 13 महिला व 13 पुरुष ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।

नामांकन को लेकर प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे परंतु 500 मीटर के दायरे में धारा 144 के कारण प्रत्याशी व प्रस्तावक के सिवा अन्य को प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई।विधि व्यवस्था को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ ओमप्रकाश ,थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, कन्हौली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार,सअनि प्रदीप पासवान, बीएमपी,सैफ जवान व चौकीदार ड्यूटी पर तैनात दिखें।वंही दूसरी ओर प्रत्याशी व समर्थकों को कोरोना को लेकर प्रखंड मुख्यालय में कोरोना जांच के बाद प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी।सड़को पर समर्थकों की भीड़ को देखते हुए निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चिलरा बाईपास एवं सोनबरसा मेन चोक पर सारे वाहनों को मेन चौक से हनुमान चौक होते हुए चिलरा बाईपास होर आवागमन का निर्देश दिया गया।भीड़ को देखते हुए प्रभारी राजीव रतन बीसीएम मंजीत झा समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी कोरोना जाँच में लगे हुए थे।